मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में आज महिला शक्ति केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया

Listen to this article

मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में आज महिला शक्ति केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया

     

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने बताया मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में आज दिनांक 21.11.2020 को महिला शक्ति केंद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्डलाइन के द्वारा डॉक्टर जी नाथ जी दयाल बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर एबी नगर उन्नाव, ब्रिलियंट इंटर कॉलेज ए बी नगर उन्नाव, प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत दबौली, ग्राम खपड़ा ब्लॉक हसनगंज मे कार्यक्रम आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुए समस्त विभागीय योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन व समस्त हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 1098, 112, 1076, 102, 108 की जानकारी दी गई व विशेषज्ञ परामर्श दाताओं एवं शक्ति योद्धाओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं मनु सामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट थीम पर महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श प्रदान किया गया।

विज्ञापन बॉक्स