महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्पादक/पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ अभद्रता व गिरफ्तारी के बिरोध मे तहसील स्तरीय पत्रकारो ने किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

Listen to this article

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्पादक/पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ अभद्रता व गिरफ्तारी के बिरोध मे तहसील स्तरीय पत्रकारो ने किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

तहसील स्तरीय पत्रकारो ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

पत्रकार अर्णव गोस्वामी को तत्काल रिहा करने एवं महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की उठाई मांग

महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर मुंबई पुलिस द्वारा अर्णव गोस्वामी से की गई मारपीट व अभद्रता के साथ गिरफ्तारी पर जताया आक्रोश

आक्रोशित पत्रकारो ने अर्णव गोस्वामी को रिहा करो, महाराष्ट्र सरकार बर्खास्त करो, पत्रकार एकता जिन्दाबाद के लगाये नारे

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार सिंह

सफीपुर उन्नाव 

तहसील स्तरीय पत्रकारों ने रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के संस्थापक/ सम्पादक अर्णव गोस्वामी के साथ महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर मुम्बई पुलिस ने जो अभद्रता की है और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को समाप्त करने करने का जो प्रयास किया है उस की सभी पत्रकारो ने घोर निंदा करते हुये प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उप्जिलाधिकारि को सौपा ।
पत्रकारो ने अर्णव गोस्वामी को बगैर कोर्ट की अनुमति लिये एक पुराने आत्म हत्या के फर्जी मामले को खोलकर गिरफ्तार कर के अभद्रता और मारपीट महाराष्ट्र पुलिस द्वारा करके राष्ट्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किया है । और अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगाने और महाराष्ट्र सरकार अपनी काली करतूतो को छिपाने के लिये अर्णव गोस्वामी के मुह पर ताला लगाने चुप रहने के लिये ये अनियमित कार्यवाही बदले की भावना से की जिसकी सभी पत्रकारो ने घोर भर्त्सना करते हुये अनियमित तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अर्णव गोस्वामी को रिहा करने की माग करते हुये कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाय । तहसील स्तरीय सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार ब्लाक परिसर में सभी एकत्रित होकर’ तहसील तक जोरदार प्रदर्शन किया । अर्णव गोस्वामी को रिहा करो, महाराष्ट्र सरकार बर्खास्त करो, पत्रकार ऐकता जिन्दाबाद, आदि नारे लगाते हुये ब्लाक रोड होते हुये पैदल चलकर तहसील पहुचे जहाँ एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर अर्णव गोस्वामी को रिहा करने और महाराष्ट्र सरकार बर्खास्त करने के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करने की माग की गई ।
इस मौके पर दिवाकर दिवेदी धर्मेन्द्र कुमार सिंह राजीव गुप्ता जुहैर अहमद अनुज दिक्षित राजीव दिवेदी धर्मेन्द्र सिंह नान्हा आयुष मिश्रा शिवम पाण्डेय मुकुल गौड़ पुष्पेंद्र सिंह धर्मेन्द्र मौर्य विक्रम सिंह राम जी गुप्ता राजेश अग्निहोत्री अवधेश सिंह चौहान रमाकान्त सिंह श्याम सिंह अनुराग तिवारी राहुल पटेल प्रदीप मिश्रा अवधेश कुमार सुनील कुमार राहुल सैनी उस्मान अरबिंद तिवारी राम नैमिष पारितोष दुर्गेश रामजी मेराजुद्दीन सुनील राम शंकर शशिकपूर ब्रजेश आर्यन संदीप सतेन्द्र शुक्ला सचिन यादव जितेन्द्र शिवा नितिन अतुल शिवकली देवराज रवि कश्यप आदि लगभग आधा सैकड़ा से अधिक प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के तहसील स्तरीय पत्रकार शामिल रहे ।

विज्ञापन बॉक्स