आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा मे अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं आपके अपने तुषार चौधरी

Listen to this article

आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा मे अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं आपके अपने तुषार चौधरी

 

जनपद उन्नाव जिला ब्यूरो ललित कुमार

उन्नाव

फिल्म सुल्तान मिर्जा मे डायरेक्टर इकबाल बक्स, प्रोड्यूसर हिमायत अली, स्टार कास्ट साहिल अख्तर खान, देवगिल, यशपाल शर्मा, अनंत जोग, जरीना वहाब, शुभांगी लाटकर, तुषार चौधरी, मोहम्मद सैफ,

आपको बताते चलें की सफीपुर के तुषार चौधरी की माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जबकि पिता पेसे से वकील हैं किंतु इन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुना और अपने सफीपुर का फिल्म जगत में नाम रोशन किया मुंबई में बीस दिन शूटिंग के बाद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अाने वाली फ़िल्म सुल्तान मिर्ज़ा में एक अहम अभिनय का किरदार मिला जिससे सफीपुर का नाम रोशन किया!

इतने छोटे से कस्बे सफीपुर जनपद उन्नाव से निकल कर अपने नाम के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है। बताया जा रहा है की अभी लखनऊ में भी इस फिल्म की शूट होना बाक़ी है!

इस पर शहरवासियों को जैसे ही पता चला कि तुषार चौधरी आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा में अभिनय कर रहे हैं वैसे ही उनको पत्रकारों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया व उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा, तथा लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की!

विज्ञापन बॉक्स