पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षणः

Listen to this article

पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षणः

अनुपस्थित 10 कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के दिये निर्देशः

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
विधान सभा उप निर्वाचन 2020 विधान सभा क्षेत्र 162 बांगरमऊ का उप निर्वाचन सुचारू रूप से शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में 26 से 28 अक्टूबर तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को द्वितीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सन्त पूरन दास नगर उन्नाव में प्रातः 09 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 01 बजे तक प्रथम पाली में तथा 1ः30 बजे से 3ः30 बजे तक एवं 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया।
डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी प्रशिक्षण ने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण में व्याख्यात्मक प्रशिक्षण बडे हांल में तथा ई0वी0एम0-वी0वी0पैड का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कक्षों में शिफ्टवार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की जानकारी मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 डी0के0 सचान, अपर आयुक्त श्रम रोजगार श्री राजेश झा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, अवर अभियन्ता श्री जय सिंह द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को निर्वाचन से सम्बन्धित विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। श्री दिलीप कुमार अवर अभियन्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में मतदान कार्मिको को विस्तार से जानकारी दी गयी।
डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी प्रशिक्षण ने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण में आज 10 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अनुपस्थित पाये गये है। जिसमे श्री आलोक सिंह, श्रीमती रिकीं श्रीवास्तव, श्रीमती आकांक्षा अस्थाना, श्रीमती अंजू सन्याल, श्रीमती आरती देवी, श्री मनोज कुमार, श्री जयकरन, श्री अरविन्द सिंह, मो0 हयात, श्री केशनलाल अनुपस्थित पाये गये, जिनके विरूद्ध स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है। अनुपस्थित की दशा में विभागीय कार्यवाही एवं एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेंगी।

विज्ञापन बॉक्स