शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम तथा सर्दी के मौसम में इसके विपरीत उछाल से निपटने हेतु विशेष उपाय किए गए हैं

Listen to this article

शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम तथा सर्दी के मौसम में इसके विपरीत उछाल से निपटने हेतु विशेष उपाय किए गए हैं

 

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर आशुतोष कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम तथा सर्दी के मौसम में इसके विपरीत उछाल से निपटने हेतु विशेष उपाय किए गए हैं जिसके क्रममें टेंपो ,थ्री व्हीलर, रिक्शा, मेहंदी व ब्यूटी पार्लर ,स्वीट शॉप ,रेस्टोरेंट्स, धार्मिक स्थल ,मॉल/ सिक्योरिटी स्टाफ ,इलेक्ट्रॉनिक शॉप, शोरूम, फुटकर विक्रेता, पटाखा मार्केट ,व फल सब्जी विक्रेताओं का सैंपल लिया जाएगा । इन स्थानों पर सैंपल लेने का कार्य 12नवंबर 2020 तक नियमित रूप से किया जाएगा। इसके साथ साथ सर्विलांस के दौरान पाए गए सर्दी ,खांसी ,बुखार , सांस लेने में दिक्कत वाले व्यक्तियों की जांच नियमित रूप से की जा रही है ।विभाग एवं शासन स्तर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के व्यवहार को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।यह संदेश दिया जा रहा है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है ।कई देशों/प्रदेशों में कोविड का दूसरा उछाल देखा जा रहा है ।उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैप्टन आशुतोष कुमार ने बताया कि भीड़ वाले जगहों, त्योहारों, मेला,धार्मिक स्थलों आदि पर यदि जाते हैं तो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच उचित दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग जरूर किया जाय।
आज कुल सैंपल टेस्ट हुए= 2090
जिसमे एंटीजन से =1266
आर टी पी सी आर से =817
जिला अस्पताल ट्रु नाट से =7 सैंपल जांच किए गए।
अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 166714
*आज मिले कुल पॉज़िटिव = 12
जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव –
हीलौलि =2
नवाबगंज =1
सफीपुर =2
बांगरमऊ =1
सी करण =1
शुक्लागंज =1
शहर उन्नाव =4
अब तक मिले कुल (क्रमिक)पॉजिटिव= 3918
सैंपल रिपोर्ट अवेटेड= 1732 अब तक कुल मृत्यु = 74
आज स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति =49 जिसमें कोबिड हॉस्पिटल
बिछिया = 5
सरस्वती मेडिकल कालेज =7
होम आइसोलेशन = 37
अब तक स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति = 3674
कुल सक्रिय केस = 170

विज्ञापन बॉक्स