शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वद्शम छात्रवृत्ति कक्षा 09-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आॅनलाइन आवेदन पत्रो में सत्यापित किये जाने के संबंध में।

Listen to this article

शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वद्शम छात्रवृत्ति कक्षा 09-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आॅनलाइन आवेदन पत्रो में सत्यापित किये जाने के संबंध में।

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अमित सोनकर ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वद्शम छात्रवृत्ति कक्षा 09-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाईन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेंलिग संबंधी त्रुटि को जनपदीय लाॅगिन से सत्यापित किये जाने के संबंध में बताया कि प्रत्येक संस्था स्वयं अवगत होते हुए इस संबंध में छात्र/छात्रा को भी अवगत करा दे कि आधार प्रमाणीकरण हेतु प्रथम 03 अवसर समाप्त होने के उपरान्तु पुनः 72 घण्टे के पश्चात 03 अतिरिक्त अवसर मिलेंगें।
उन्होंने बताया कि जनपदीय लाॅगिन पर उपलब्ध आप्शन में नवीनीकरण के आवेदन पत्रो में स्पेंलिंग की गलती को छात्र/छात्रा द्वारा सही करने पर डाटा जनपदीय अधिकारी अपने लाॅगिन से छात्र/छात्राओ द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख सही होने की दशा में साक्ष्य अभिलेख अपलोड करते हुए सत्यापन करेंगंे, जिससे कि छात्र/छात्रा के सही नाम से आधार प्रमाणीकरण किया जाना सम्भव हो सके। इसके साथ ही जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानो को आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देश दिये है।

विज्ञापन बॉक्स