राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकः

Listen to this article

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकः

प्रभारी अधिकारियों को उप निर्वाचन 2020 को पारदर्शी एवं निर्धारित समय में सम्पन्न करायें जाने के दिये निर्देशः

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
162-बांगरमऊ निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत विविध गतिविधियों हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक करते हुये जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने कहा कि 09 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय एक प्रत्याशी के साथ 04 व्यक्तियों को ही आने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग भी अति आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस से बचने हेतु कहा कि आप लोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसभा में सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित हों, जनसभा स्थल पर इंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर से जांच, मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाये, जनसभा स्थल पर खड़े होने के लिये गोले बने होने चाहिये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि उप निर्वाचन 2020 को पारदर्शी एवं निर्धारित समय में सम्पन्न करायें। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें ताकि निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने में किसी तरह की त्रुटि न हो। मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यवस्था तथा मतदान, मतगणना कार्मिकों, माइक्रों प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रेक्षण एवं स्वींप प्लान आदि की व्यवस्था निर्धारित समय में पूरा कराने हेतु प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिये गये हैं। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिये गये निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक मैनेजमेन्ट प्लान, नामांकन व्यवस्था तथा प्रेक्षक व्यवस्था, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, शिकायत एवं आदर्श आचार संहिता, समाधान, सुगम तथा सुविधा एवं आई0वी0डी0एस0 की व्यवस्था, भारी/हल्के वाहन ईधन व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था, मतगणना व्यवस्था, ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम तैयार करने, मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल, मतगणना स्थल का साइड प्लान आदि पर तैयारी कर कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन 2020 में तैनात किये गये अन्य नामित प्राभारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मतपत्र व्यवस्था, टेन्ट फर्नीचर, बैरीकेटींग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन और निर्वाचन सामग्री, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वी0वी0 पैट, मतदाता सूची, निर्वाचन व्यय लेखा, भोजन, वीडियोग्राफी, निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं का सकंलन तथा स्वीप व्यवस्था आदि को निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना मरीज भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस निमित्त बूथों पर तैनात ड्यूटी कर्मियों को पी0पी0ई0 किट उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने स्थापित कन्ट्रोल रूम को गुणवत्तायुक्त सक्रिय रखने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री राकेश गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन पटेल, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ श्री दिनेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स