सोमवार, 12अक्टूबर 2020 का पञ्चाङ्ग

Listen to this article
ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

सोमवार, 12अक्टूबर 2020 का पञ्चाङ्ग ,

इण्डिया के लिए आश्विन (अधिक) पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: दशमी – 16:38 तक सूर्योदय: 06:20 सूर्यास्त: 17:54 नक्षत्र: अश्लेशा – 24:30 तक योग: साध्य – 20:38 तक,सूर्य राशि: कन्या चन्द्र राशि: कर्क – 24:30 तक
अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 12:30 – 13:16 14:47 – 15:33 वर्ज्य: 13:41 – 15:13 राहुकाल: 07:50 – 09:16 गुलिक काल: 13:33 – 14:59 यमगण्ड: 10:41 – 12:07 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:44 – 12:30 अमृत काल: 22:57 – 24:30 चन्द्रोदय: 26:10 चन्द्रास्त: 15:10 सूर्य नक्षत्र: चित्रा द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: शरद वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: शरद हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: आश्विन (अधिक) – अमांत आश्विन (अधिक) – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: विष्टि – 16:38 तक द्वितीय करण: बव – 27:43 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष-आज के दिन बाहर का खाना प्रयोग ना करें लंबी यात्राओं से परहेज करें। कोई नया काम प्रारंभ करना हितकर नहीं होगा। आज आपको शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकती है। सर दर्द या पेट दर्द के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं। अपना पूरी तरह ख्याल रखें।

वृषभ– आज आपका भाग्य उदय हो सकता है।
दिन आपके लिये विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है आज के दिन धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी धार्मिक कार्यों में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे ।घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं किसी से विवाद करना हानिकारक साबित हो सकता।

मिथुन-आज राजनीतिक लोगों से पूर्ण सावधानी बनाये रखें और शत्रुओं से भी सावधान रहें। आपके शत्रु आपका पीछा कर सकते हैं । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा कम करें।लम्बी यात्रा से परहेज करें।

कर्क– आज क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। आज दांपत्य जीवन में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है । पूर्ण सावधानी बनाए रखें अपना धन संभाल कर रखें चोरी जा सकता है। या खो सकता है। आपके पड़ोसी आपके जीवन साथी को आपके विरोध में भड़का सकते हैं।

सिंह-आज आपके पिता का स्वास्थ्य कुछ बिगड़ सकता है ।धार्मिक कार्यों में रुचि रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन उत्तम होगा।व्यापारी वर्ग के लिए दिन महत्वपूर्ण कहा जा सकता है आपके प्रतिष्ठान पर ग्रहको की भारी भीड़ रहेगी । विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा।

कन्या-आज अपने व्यापार के प्रति पूर्ण सावधानी बनाए रखें दिन उत्तम होगा।आज विद्यार्थी वर्ग को कोई शुभ समाचार मिल सकता है । शिक्षा परीक्षा से संबंधित आप अपने बच्चों का ध्यान रखें आपके छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।उन्हें किसी वाहन पर बैठने के लिए मना करें। आप व्यापारी वर्ग से संबंधित व्यक्ति हैं तो अपने व्यापार का पूरी तरह से ख्याल रखें।

तुला– आज आपके काफी दिनों से बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होता नजर आएगा। प्रवासी जीवन व्यतीत करने के योग बने हुए हैं । विदेश में बसने वाले किसी खास व्यक्ति का समाचार मिलेगा जिसे पाकर आप प्रफुल्लित हो जाएंगे भीड़ में सोच समझ कर निकले चोट चपेट की आशंका दिख रही है पूजा पाठ में आपकी रुचि रहेगी किसी महिला का सहयोग मिल सकता है।

वृश्चिक– आज आपका अधिक मात्रा में धन खर्च होने का योग बना हुआ है । लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। न्यायालय से संबंधित कोई कार्य आपका हो सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ।परिवार में मांगलिक कार्यों हो सकते हैं शादी विवाह या किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लेकिन अपना पाकेट संभाल के रखे चोरी जाने की आशंका बनी हुई है।

धनु– आज किसी महिला से विवाद करना महंगा साबित हो सकता है । चाहे आपकी पत्नी हो या बहन हो अथवा अन्य कोई महिला हो आज किसी भी महिला से विवाद करना लाभदायक नहीं हो सकता है। अपने क्रोध पर संयम रखें चोट से चपेट की आशंका है वाहन सावधानी से प्रयोग करें।

मकर– आज का दिन आपका कठिनाइयों भरा रह सकता है । विवाद करने से आपका दिन काफी बिगड़ सकता है। इसलिए आज आपको किसी से विवाद नहीं करना है। लोहे की वस्तुएं खरीदने का इरादा हो तो अवश्य खरीदे लाभ होगा। आज लोहे का कार्य करने वाले या किसी तेल का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के लिए दिन हितकर होगा। ऊंचे से चढ़ना उतरना संभल कर चोट लगने की आशंका बनी हुई है।

कुंभ-आज आपके परिवार में कुछ कलह की आशंका बनी हुई है। अपने भाई-बहनों से सामंजस्य बिठा के रखे । वाहन खरीदने का इरादा हो बदल दे छोटा प्रवास करने का इरादा हो वह भी आज के लिए टालें कोई बड़ा निर्णय लेना चाह रहे हो वह किसी और दिन के लिये टाल दो, नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन उत्तम कहा जा सकता है।

मीन– आज आपका व्यवसाय अच्छा रहेगा आपके कार्यों से लोग संतुष्ट होंगे। अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें । लोहा खरीदने का इरादा हो अपना इरादा बदल दे। पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक नहीं होगी अपने भेदों को गुप्त रखें दिन उत्तम होगा।

विज्ञापन बॉक्स