Listen to this article

गंज मुरादाबाद नगर पंचायत में कोई अधिशासी अधिकारी न होने के चलते सभी कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला 

 

गंजमुरादाबाद उन्नाव 7 फरवरी 2023 ।।

स्थानीय नगर पंचायत में कोई अधिशासी अधिकारी न होने के चलते सभी कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
मालूम हो कि नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा का कार्यकाल विगत 12 दिसंबर को समाप्त हो गया था। उसके बाद यहां के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा का भी 20 जनवरी को गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने के कारण अब इस नगर पंचायत में कोई अधिशासी अधिकारी तैनात नहीं है। परिणाम स्वरूप प्रशासक व अधिशासी अधिकारी न होने के कारण यहां के सभी कर्मचारियों को पिछले दिसंबर माह से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक संकट से जूझ रहे यहां के कर्मियों को वेतन/ मानदेय न मिलने से उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। सबसे अधिक दिक्कत आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों को है जो कम मानदेय पर कार्य करते हैं। यहां के नागरिकों ने शासन से शीघ्र नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। जिससे बकाया वेतन/ मानदेय का भुगतान होने के साथ-साथ नगर के आवश्यक कार्य भी होते रहें।।