उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की पावा चौकी अंतर्गत चकलवंशी~परियर मार्ग पर कानपुर के एक सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट के मामले में माखी पुलिस को मिली बड़ी सफलता…क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के हनी अंसारी नामक लुटेरे को मॉल सहित गिरफ्तार करने एसओजी एवम माखी पुलिस को मिली सफलता