उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन का मंगलवार की सुबह लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में निधन हो गया

Listen to this article

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन का मंगलवार की सुबह लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में निधन हो गया।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
प्रदेश में आज एक बेहद दुःखद खबर रही। प्रदेश में भाजपा के स्तंभ रहे बरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर निधन हो गया।वह मेदान्ता में भर्ती थे और लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ है।उनका निधन 85 साल की उम्र में हुआ।वह लखनऊ से सांसद भी रहे।
उनके अंतिम संस्कार के बारे में उनके पुत्र आशुतोष टंडन ने
अत्यंत दुखी एवं भावविगलित मन से बताया हैं कि हमारे पूज्य पिताजी के अंतिम दर्शन प्रात: १०.०० बजे से १२.०० बजे तक कोठी नं ९, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर
अपराह्न १२.०० बजे से अपने निवास ६४, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर होंगे ।
अंतिम यात्रा ४.०० बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी।
अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर ४.३० बजे संपन्न होगा।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दुखी मन से यह भी अपील की कि करोना आपदा के कारण आप सब से करबद्ध प्रार्थना है की शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।
श्री टण्डन के निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा खेमे में शोक की लहर दौड़ गई और भाजपा मुख्यालय से लेकर सचिवालय तक लोग शोकाकुल हो उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने और उनके अन्तिम दर्शन हेतु उनके आवास पहुंचने लगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने उनके निधन पर एक दिन का राजकीय अवकाश व 3 दिन राजकीय शोक मनाने की अधिसूचना जारी की है। प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में, मध्य प्रदेश के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं एवं श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आवास पर नमन करते हुए उनके साथ रहे पलों को याद किया। लखनऊ में लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री टंडन बाबूजी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते मंत्री मोहसिन रज़ा नें उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।प्रदेश के तमाम भाजपा नेता एवं प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक व सांसद गण भी अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

विज्ञापन बॉक्स