टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Listen to this article

टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
बुधवार को टीम 11 की बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में स्थापित एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिये।और कहा कि कन्टेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबन्धित रखे जाने के प्राविधानों का सख्ती से पालन कराया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो।कोविड हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन पर बल देते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 के उपचार की व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा करते हुए इन्हें और प्रभावी बनाने के लिए रणनीति तय करनें के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि नाॅन कोविड अस्पतालों में मरीजों की पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से नियमित जांच की जाए।
काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य अत्यन्त सावधानी व धैर्य के साथ सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए।
श्री योगी नें कहा कि कोविड-19 के गम्भीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जाए।सभी अस्पतालों में अतिरिक्त मात्रा में औषधियों की व्यवस्था की जाए और एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाया जाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ऑनलाइन ओ0पी0डी0 सेवा ‘ई-संजीवनी’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।मुख्यमंत्री नें
प्रदेश में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की केस हिस्ट्री का अध्ययन करनें का निर्देश हुए कहा इस तरह से कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को बढ़ाने में काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

विज्ञापन बॉक्स