गोली लगने से घायल गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की मृत्यु

Listen to this article

गोली लगने से घायल गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की मृत्यु

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

गाजियाबाद
गाज़ियाबाद में गत दिवस भांजी के साथ छेड़छाड़ कर रहे लोगों को मना करना एक पत्रकार को महंगा साबित हुआ था। छेड़छाड़ का विरोध करने के 2 दिन बाद बदमाशों नें गत दिवस उनके गोली मारी थी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।तब से उनका अस्पताल में इलाज के साथ जीवन एवं मौत से संघर्ष कर रहा था।लेकिन वह कलमकार जीवन की बाजी हार गया और उसकी मौत हो गई।
योगी राज में बेटियों के सामने एक पत्रकार विक्रम जोशी के गोली इस लिए मारी गई
थी क्योंकि भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत उसनें पुलिस से की थी।लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।गुंडों का हौसला इतना बुलंद था कि शिकायत के तीन दिन बाद घेरकर पत्रकार को गोली मार थी।पत्रकार विक्रम जोशी की बहन नें बताया कि कैसे चौकी इंचार्ज जानबूझकर गुंडों को बचाता रहा। घर के सामने छेड़खानी होती रही,विक्रम थाने से लेकर एसएसपी लेवल तक शिकायत करते रहे मगर पुलिस वाले गुंडों को बचाते रहे उन्हें शर्म आनी चाहिए।बिक्रम के भांजे नें बताया कि कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे।जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था।मेरे मामा उसे लेकर घर जा रहे थेl तभी कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी।हम इंसाफ चाहते हैं।
पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या, सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है। पत्रकारों पर हमले, उनका उत्पीड़न और अब हत्या ये साबित करता है की अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। जोशी की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध कर रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेश मिश्र का पत्रकार हत्या मामले पर ट्वीट किया क्या इन हत्यारों को कड़ा और ऐतिहासिक दंड मिले इसकी व्यवस्था में एसटीएफ को लगाया जाएगा।उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हमले और मुकदमे बढ़ रहे हैं।
लोकतंत्र के लिए संकट की घड़ी
चल रही है।
उधर इस घटना पर यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची जारी की है।जिनमें से 3 आरोपी गिरफ्तार बताये गए हैं जबकि6 को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है।
पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या शोक जताते हुये मुख्यमंत्री नें मृतक पत्रकार के परिवार के लिए 10 लाख रुपये और उसकी पत्नी के लिए नौकरी देने की घोषणा की है।गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों द्वारा पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री से स्तीफा देनें की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स