सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की

Listen to this article

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की

कोरोना को लेकर की गई हाईलेवल बैठक में लखनऊ में फैलते कोरोना पर सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर जोड़ा जाए।डोर टू डोर सर्वे के कार्य में कोई कोताही ना हो।
उन्होंने डीजी हेल्थ की तत्काल नियुक्त के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये।मुख्यमंत्री नें कहा कि मरीज की स्थिति के अनुसार उसे RML, SGPGI, KGMU और अन्य कोविड अस्पतालों में भर्ती कराएं।उन्होंने लोक बंधु अस्पताल में कोविड बेड बढ़ाकर 200 किए जाने के सीएम ने निर्देश दिए।सिविल, लोक बंधु, बलरामपुर, राम मनोहर लोहिया के प्रभारी चिकित्सकों से सीएम योगी ने जानकारी ली।SGPGI के निदेशक को RML, सिविल, लोक बंधु, बलरामपुर प्रभारियों के साथ बैठक कर इलाज के लिए SOP विकसित करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री नें कहा कि इंफोर्समेंट की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को व्यापक स्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का अभियान चलाएं।सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना निश्चित तौर पर करें।कोरोना संदिग्ध मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि
संक्रमित मरीजों को उनकी स्थिति अनुसार कोविड अस्पतालों में तत्काल भेजें।और कोरोना को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह सुनिश्चित कराएं।तथा कंटेनमेंट जोन के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाए।IMA एवं नर्सिंग एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन हर सप्ताह बैठक करें।

विज्ञापन बॉक्स