गोलियों की तड़तड़ाहट से उन्नाव कटरी का गावँ अल्लीपुर दहल उठा

Listen to this article

गोलियों की तड़तड़ाहट से उन्नाव कटरी का गावँ अल्लीपुर दहल उठा

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव,
गंगा रेती की भूमि पर कब्जे को लेकर चली गोलियों की तड़तड़ाहट से उन्नाव कटरी का गावँ अल्लीपुर दहल उठा। खेतों की तरफ घूम रहे लोग घरों में जाकर दुबक गए और ग्राम प्रधान जमीन पर कब्जे को लेकर गोलिया चला ग्रामीणों मे बनायी दहशत । पूर्व में भी यह प्रधान गंगा रेती की भूमि पर कब्जे को लेकर दहशत बना चुका है।सफीपुर तहसील के गंगा कटरी के अल्लीपुर ग्रामीणों मे दहशत का महौल है।प्रधान नें खुले आम लाईसेंसी असलहों से जमीन पर कब्जे को लेकर अपने गुर्गे के साथ 6 राऊंड फायरिंग की। और दूसरी तरफ जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई भी होती रही।
मुख्यमंत्री योगी की एन्टीभूमाफ़िया नीति तथा अपराध के प्रति जीरो टेलरेंस नीति फेल हुई।जनपद में भूमाफिओ प्रशासन का ख़ौफ़ नही है। शासन द्वारा नियुक्त जिले की नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत जब अपराध समीक्षा बैठक कर रहीं थी तभी कटरी का दबंग ग्राम प्रधान असलहों का प्रदर्शन कर जमीन छीनने का लिए किसान के परिवार को धमका रहा था।दहसत पैदा करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की ।यह ग्राम प्रधान सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के मरौंदा गांव का गुड्डू श्रीवास्तव है । बताते हैं कि पूर्व में इस प्रधान ने जनपद के एक उच्च अधिकारी के संरक्षण में उनके रिश्तेदारों की संस्था को ग्राम समाज की जमीन सहित बड़ी संख्या में किसानों की जमीन ओने पौने दामों में बिक्री कर कब्जा करा दी थी।कटरी की गंगा रेती में खुलेआम असलहों का प्रदर्शन करने वाले सत्ता एवं प्रशासन संरक्षित ग्राम प्रधान के प्रति पुलिस भी बड़ी कार्यवाही करने में हिचक रही है।पुलिस खाना पूरी कर मामले को रफादफा करना चाहती है ।

विज्ञापन बॉक्स