वरिष्ठ आई पी यस नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट पॉजिटिव, आईजी नवनीत सिकेरा कोरोना से संक्रमित।

Listen to this article

वरिष्ठ आई पी यस नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट पॉजिटिव, आईजी नवनीत सिकेरा कोरोना से संक्रमित।

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में लखनऊ में कार्यरत वीमेन पावर लाइन के IG , दबंग पुलिस ऑफिसर नवनीत सिकेरा रुड़की में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय इनके पापा की जमीन कुछ लोगों ने हथिया ली । ये अपने पापा के साथ लोकल थाने में गए तो पुलिस ने इनकी सहायता करने की वजाय फटकार कर भगा दिए । उसी दिन से हिंदुस्तान की पुलिस व्यवस्था को सुधारने की कसम खा ली और लग गए आईपीएस की तैयारी में । ASP गोरखपुर , ASP मेरठ , SP मुरादाबाद के बाद SSP के रूप में सबसे पहली पोस्टिंग मिली उत्तर प्रदेश का क्राइम कैपिटल कहा जाने वाला मुज़फ्फरनगर। इन्होंने अपनी दबंगई से मुज़फ्फरनगर के गुंडों में इतना भय भर दिया कि गुंडों ने या तो मुज़फ्फरनगर छोड़ दिया या गुंडई छोड़ दी या फिर एनकाउंटर में मारे गए । इनके इसी कार्य के ऊपर एक वेबसेरीज़ भौकाल ,,भी बनी है । लगभग 60 एनकाउंटर करने वाले इस योग्य ऑफिसर को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते लड़ते खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द इन्हें स्वस्थ करें और ये यू ही जनता की सेवा में लगे रहें हैं।

विज्ञापन बॉक्स