लखनऊ में आत्मदाह करने के मामले मेंअमेठी के जामों थानाध्यक्ष रतन सिंह और दारोगा ब्रह्मानंद यादव निलंबित।

Listen to this article

लखनऊ में आत्मदाह करने के मामले मेंअमेठी के जामों थानाध्यक्ष रतन सिंह और दारोगा ब्रह्मानंद यादव निलंबित।

जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा एम आई एम व कांग्रेसी नेताओं के उकसाने पर महिलाओं ने उठाया यह कदम

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
कल शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में लोक भवन के सामने दो महिलाओं ने आत्मदाह किया था।इस मामले मे अमेठी के जामो थाना प्रभारी हल्का प्रभारी और दो बीट आरक्षियों को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया गया है ।
इस पूरे मामले मे थाने की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश किये गए हैं।
एसपी अमेठी ख्याति गर्ग और डीएम अरुण कुमार ने संयुक्त बयान घटना पर दिया था।
आज शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त एवम संयुक्त पुलिस आयुक्त ला एंड आर्डर नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।
बताते चलें कि लोकभवन गेट नंबर 3 पर अमेठी की महिलाओं ने कल शुक्रवार को आत्मदाह किया था।उस समय सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। 9 मई को अमेठी के जामो थाना अंतर्गत नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।दोनो पक्षो की तरफ से थानें में तहरीर दी गयी थी।मेडिकल मे महिलाओं के गंभीर चोटें आई थीं।
कल हुई लोक भवन पर आत्मदाह की इस घटना पर प्रेस कोनफ़्रेस कर सीपी लखनऊ सुजीत पांडेय नें कहा कि
यह पता चला है कि यह एक आपराधिक साजिश के अनुसार किया गया था।जिसमें कुछ लोगों ने महिलाओं को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हमने एमआईएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उधर बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नें ट्वीट कर कहा कि जमीन विवाद में जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिला’- तो मां बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा- यूपी सरकार इस घटना को गंभीरता से लें तथा पीड़ित को न्याय दे व लापरवाह अफसरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें ताकि ऐसी घटना पुनः ना हो ।उधर सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि लोक भवन के सामने 2 महिलाओं द्वारा आत्मदाह की घटना सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफी नहीं है या फिर असंवेदनशील सरकार व मुख्यमंत्री किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं? उन्होंने प्रश्नवाचक लहजे में ट्वीट करते हुए कहा क्या उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने दो महिलाओं द्वारा लगाई गई आग पर जनपद अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि एक नाली के विवाद को जिस पर पुलिस पहले से ही कार्यवाही कर रही थी उसको कांग्रेसी एवं एम आई एम के नेताओं ने तूल देकर महिलाओं को उकसाया और उन्हें लखनऊ ला करके इस तरह की घटना को कराया इतनी घटिया राजनीति कर रहे हैं यह लोग।

विज्ञापन बॉक्स