शनिवार, 18जुलाई 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

शनिवार, 18जुलाई 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

, इण्डिया के लिए श्रावण पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: त्रयोदशी – 24:41 तक सूर्योदय: 05:35 सूर्यास्त: 19:20 नक्षत्र: मॄगशिरा – 21:24 तक योग: ध्रुव – 23:08 तक सूर्य राशि: कर्क चन्द्र राशि: वृषभ – 09:01 तक अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 05:39 – 06:33 06:33 – 07:28 वर्ज्य: कोई नहीं राहुकाल: 09:03 – 10:45 गुलिक काल: 05:39 – 07:21 यमगण्ड: 14:09 – 15:51 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:00 – 12:54 अमृत काल: 12:15 – 13:55 चन्द्रोदय: 27:56 चन्द्रास्त: 17:23
सूर्य नक्षत्र: पुनर्वसु द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: वर्षा वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: ग्रीष्म हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: आषाढ़ – अमांत श्रावण – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: गर – 12:42 तक द्वितीय करण: वणिज – 24:41 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज आपके माता पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें यदि कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो दोपहर के बाद खरीदें बेहतर होगा

वृषभ– आज अपने छोटे बच्चों को पूरी तरह से संभाल कर रखें पड़ोसियों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है नशीले पदार्थों से भी आज आपको पूरी तरह से सावधानी बरतनी होगी

मिथुन– आज परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है सावधानी बनाए रखें लोहा खरीदने में पैसा लगाना चाहते हो हानिकारक साबित होगा

कर्क – आज अपने अहम को संभाल कर रखें अन्यथा किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं आज अपने आपको पूरी तरह से सावधान रखने की कोशिश बनाए रखें हो सके तो भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना में रुचि रखें

सिंह – आज काफी समय से सोचे हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं। मित्रों का सहयोग प्राप्त होने का योग बना हुआ है अपना धन संभाल रखे खोने की असंका है।

कन्या– आज आपका स्वास्थ अच्छा हो सकता है क्योंकि काफी दिनों से आपका स्वास्थ बिगड़ा हुआ चल रहा था अपने घर की महिलाओं से विवाद ना करें बेहतर होगा।

तुला– आज क्षेत्र में आपकी चर्चा अधिक रहेगी किंतु ध्यान रखें कि चर्चा में आप सहयोग करने की कोशिश करें क्योंकि लोग आपके बारे में प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे आप कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे लोग प्रशंसा के विपरीत कार्य करें।

वृश्चिक– आज क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा-पाठ व धार्मिक कार्य में रुचि रखें दिन उत्तम रहेगा।

धनु – आज आपके पर पड़ी उधारी आपको चुकानी पड़ सकती है। नया वाहन खरीदने का इरादा हो अवश्य खरीदें लाभ मिलेगा

मकर– आज वस्त्र आभूषण खरीदने में आपका धन अधिक खर्च हो सकता है ध्यान रहे कि पड़ोसियों से विवाद करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है इसलिए क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें।

कुंभ– आज वाहन खरीदने का इरादा हो अवश्य खरीदें लाभ मिलेगा दक्षिण या पश्चिम दिशा की यात्राएं आज लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं।

मीन– आज समय की स्थिति अनुकूल नहीं है प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी और असावधानी का प्रयोग बिल्कुल ना करें।

विज्ञापन बॉक्स