16 जुलाई 2020 की खबरें ,आर पी समाचार के प्रमुख संवाददाता गिरिश त्रिपाठी की

Listen to this article

 

राज्यमंत्री ने कहा कि अपने गृहनगर  को विकास के पथ पर ले जाने के लिए वह संकल्पित है

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

अपने ग्रह नगर और जनपद के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। इसके साथ ही जनपद और क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय ना होने पाए और उनकी समस्याओं का निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश पहले से ही दे रखे हैं।
जनपद की नगरपंचायत सफीपुर में अपनी क्षेत्र विकास निधि से होने वाले साहित्य मनीषी बाबू भगवती चरण वर्मा पार्क के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास कर अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुश्लिम वक्फ हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आयोजित समारोह में उक्त घोषणा की उन्होंने पार्क के सौन्द्रीयकरण की शुरुआत कर नगर एवं क्षेत्रवासियों की दशकों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया। नगरपंचायत कार्यालय में आयोजित सूक्ष्म समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद,अधिशाषी अधिकारी अनुपम सिंह कांट्रेक्टर सन्दीप शुक्ला ने राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर नगरपंचायत के सभासद तथा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि अपने गृहनगर में विकास के पथ पर ले जाने के लिए वह संकल्पित है। अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा अगले कुछ दिन में नगर एवं क्षेत्र में विकास की नई झलक दिखाई पड़ेगी।राज्यमंत्री ने अपने प्रयासों से विकास की अनेक स्वीकृत कराई गई परियोजनाओं का स्थलीय भृमण किया।इनमें
ग्राम मेहंदी खेड़ा का निरीक्षण किया।पीखी रोड एवं पीखी की पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। परियार रोड ,करबला रोड का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के नगर में स्थित निरीक्षण भवन का भी निरीक्षण किया और मिनी स्टेडियम सफीपुर का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्थाओं को हिदायत दी कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए उससे कोई समझौता नही किया जाएगा।अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुश्लिम वक्फ हज राज्य मंत्री ने क्षेत्र से आए लोगो की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया और कहा कि कट्टरपंथी सोच रखने वालों को तालिबान और पाकिस्तान चले जाना चाहिये।

 

जनपद में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है।

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव

आज जिले में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव जिसमे बांगरमऊ कोतवाल के हमराही सहित 14 बांगरमऊ में ही हैं।इस ब्लॉक के ग्राम कांटा गुलजारपुर में दुबई से आये 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
जिले में इस समय बहुत तेजी के साथ कोरोनावायरस के मिलने का सिलसिला जारी है 2 दिन पहले जनपद में आठ और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डाक्टर, पीतांबर नगर निवासी मां-बेटी, कांशीराम की महिला, शुक्लागंज में एक वृद्धा, दो महिला व युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों को औरास व बिछिया कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को लखनऊ पीजीआई से आई रिपोर्ट में शहर की कांशीराम कालोनी निवासी 45 वर्षीय महिला, शुक्लागंज के आर्यनगर की 26 वर्षीय युवती, 63 वर्षीय वृद्धा, 44 वर्षीय युवक, कंचन नगर की 30 वर्षीय युवती की रिपोर्ट संक्रमित आई है। वहीं जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन से पीतांबर नगर की 25 साल की युवती व उसकी 1 साल की बेटी के साथ बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को औरास व बिछिया के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कांशीराम कालोनी में महिला के संक्रमित मिलने के बाद डा. रवि यादव टीम के साथ मोहल्ले में पहुंचे। यहां महिला के पति, बेटी, बेटा सहित 16 लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया। वहीं, शहर के पीतांबर नगर में मां-बेटी के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग संपर्क में रहने वालों की सूची तैयार कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो मां-बेटी के संपर्क में करीब 20 लोग आए हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है। मंगलवार को उन्हें आइसोलेट कराया जाएगा। वहीं, संक्रमित डाक्टर के संपर्क में रहे लोगों की भी सूची तैयार हो रही है।

बांगरमऊ नगर के मोहल्ला भटपुरी में एक पॉजिटिव,पंजाबी टोला में एक पॉजिटिव,कोतवाल के अंग रक्षक की कोरोना रिपोर्ट आई पाजेटिव।संक्रमित पुलिस कर्मी दर्जनों लोगों के सम्पर्क में रहा जिससे पुलिस खेमे में हड़कम्प मचा रहा।इसके अलावा
नगर के मोहल्ला मुकरियाना में एक ही परिवार में छे और सदस्यों के करो ना पॉजिटिव मिलने पर मोहल्ले को सेनीटाइज करते पालिका के कर्मचारी और साथ में नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खा गुड्डू वह बाबू रविंद्र सिंह मौजूद रहे।नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण के साथ साथ में डेंगू व मलेरिया के संक्रमण को भी ध्यान में रखकर नगर पालिका बांगरमऊ द्वारा पूरे नगर में सेनीटाईजेशन के साथ साथ फ़ॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है ।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मीनू सिंह के आदेश पर नगर पालिका ड्राइवर अजय व राजेश कुमार के द्वारा नगर में दवा का छिड़काव किया जा रहा है ।

आज बांगरमऊ में कोतवाली के एक सिपाही व अन्य कई मोहल्लों में पॉजिटिव केस मिलने के बाद एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष नगर पालिका इजहार खान गुडुडु ने अपने नगर के कई संक्रमित क्षेत्रो में घर घर जाकर सेनेटाइज का कार्य कराया।वही चुना आदि का छिड़काव भी करवाया।इसके बाद कोतवाली परिसर की साफ़ सफाई कराई और पूरे कोतवाली परिसर को सेनेटाइज कराया।
आज अधिशाषी अधिकारी के न होने के बाद भी श्री खान ने पूरी टीम के साथ नगर में साफ सफाई व सेनेटाइज का कार्य अपनी देखरेख में कराया। यहां यह गौरतलब है कि जबसे कोरोना को लेकर लॉक डाउन सुरु हुआ है तबसे लेकर आज तक श्री खान निरन्तर जनसेवा में लगे हुए हैं
और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

 

उम्भा में शहीद हुए आदिवासियों को पुष्पांजलि अर्पित करने

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ

भदोही-सोनभद्र जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को रोका गया। प्रदेश अध्यक्ष सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ आज सुबह
सोनभद्र के उम्भा गांव जा रहे थे।उन्हें बलिदान दिवस कार्यक्रम में जाने से रोका गया।वह पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। भारी पुलिस बल की सहायता से रोके गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लेकर गोपीगंज गेस्ट में हाउस में रखा गया । और वहां इतिहास के तौर पर कई थानों की फोर्स मौके पर लगा दी गई ।
उधर- मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, अजय राय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, प्रदेश सचिव सरिता पटेल समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस के यह सभी नेता भी उम्भा में शहीद हुए आदिवासियों को पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे।

 

मुख्यमंत्री योगी ने team11 के साथ अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने टीम 11 के साथ बैठक में कहा कि सभी जनपदों में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें।अस्पतालों में चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टाफ द्वारा नियमित राउण्ड लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश।स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन के कार्य को सफल बनाने के लिए प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित किया जाए।
जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक सावधानी व समझदारी ही इसका उपचार हैं।मुक्जर जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, अमरोहा तथा झांसी में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश डिय।

प्रवर्तन की कार्यवाही में जाने वाले पुलिसकर्मी ग्लव्स, मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग अवश्य करेंआकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाए
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
को गौ आश्रय स्थल का नियमित
निरीक्षण करते हुए गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण तथा हरे चारे
की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

 

 

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही का विवरण

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को शासन द्वारा प्रदेश भर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत कार्यवाही किये जाने के क्रम में निर्देश दिये गये है।उक्त क्रम में अब तक प्रदेश पुलिस द्वारा की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।अब तक प्रदेश में पुलिस नें
2463992 वाहनों के चालान किये ।62889वाहन सीज किये।
रू0 – 45,06,81,842 शमन शुल्क की धनराशि वसूल की। धारा 188 भादवि के तहत 107195 अभियोग पंजीकृत किए । ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत 747 अभियोग पंजीकृत हुए।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जनपद कानपुर नगर/चैबेपुर थाना चैबेपुर की घटना में वांछित 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 एके-47 रायफल मय 17 कारतूस सरकारी, 01 इंसास रायफल मय 20 कारतूस सरकारी बरामद हुआ है।02जुलाई की मध्य रात्रि में बिकरू गाॅव में दबिश के दौरान पुलिस पार्टी पर अभियुक्त विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा हमला कर असलहों से फायर कर 08 पुलिस कर्मियों की हत्या कर सरकारी असलहा लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना चैबेपुर पर मु0अ0सं 192/2020 धारा 147/148/149/302/307/ 120बी/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटे गये सरकारी असलहों की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। सूचना के आधार पर दिनांक 13/14जुलाई की रात्रि को कानपुर नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित एवं 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शशिकान्त उर्फ सोनू पाण्डेय को मेला तिराहा कस्बा चैबेपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर 01 एके-47 रायफल व 17 कारतूस सरकारी, 01 इंसास रायफल व 20 कारतूस सरकारी बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना चैबेपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त शशिकान्त उर्फ सोनू पाण्डेय निवासी ग्राम बिकरू थाना चैबेपुर जनपद कानपुर नगर का है।जनपद अलीगढ़/थाना जवाॅ पुलिस कार्यवाही में 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किया गया।उसको 13जुलाई को थाना जवाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पिलौना बार्डर के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त नवीशेर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद अलीगढ़, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, 07 सीएलए एक्ट, सीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के 15 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बुलन्दशहर व अलीगढ़ से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु बुलन्दशहर से 25 हजार रू0 व जनपद अलीगढ़ से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना जवाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नवीशेर दरियापुर थाना जवाॅ जनपद अलीगढ़ निवासी है।एसटीएफ:जनपद आगरा पुलिस पर फायरिंग व पथराव करने वाला वांछित व रू0 25000/-का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी 13जुलाई को एस0टी0एफ0, को जनपद आगरा पुलिस पर फायरिंग व पथराव करने वाला वांछित व रू0 25000/-का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी हरजीत सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।प्रेम सिंह का पुत्र हरजीत सिंग ग्राम ट्रांन्स यमुना कालौनी, थाना एत्माद्दौला, आगरा का निवासी है।उससे रूपया 230/- नकद बरामद हुए हैं।उसको 13जुलाई को-थाना एत्माद्दौला, आगरा क्षेत्रान्र्तगत 100 फुटा से 80 फुटा जाने वाली रोड चैहान हास्पीटल चैराहा से गिरफ्तार किया गया।प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वह
विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ एंव पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 13जुलाई को मुखबिर खास से ज्ञात हुआ कि हरजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ट्रांन्स यमुना कालौनी, थाना एत्माद्दौला, आगरा, जिस पर रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित है। थाना एत्माद्दौला, आगरा क्षेत्रान्र्तगत 100 फुटा से 80 फुटा चैराहा चैहान हास्पीटल के पास खड़ा है। मुखबिर से प्राप्त इस इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आरक्षी अभिनय यादव, आरक्षी सन्तोष कुमार व आरक्षी अंकित गुप्ता की एक टीम गठित कर उसे तत्काल ही मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान चैहान हास्पीटल के पास 80 फुटा चैराहा पर पहुॅचे तो मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके बताया कि एक व्यक्ति जो काली लोअर व काली टी-शर्ट पहने खड़ा है। वही इनामी अभियुक्त है। मुखबिर द्वारा अभियुक्त की पहचान तस्दीक किये जाने पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभियुक्त को चारों ओर से घेराबन्दी करके पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति ने पूछे जानेे पर अपना नाम हरजीत पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त बताया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुयी। पूछताछ करने पर अभियुक्त हरजीत ने बताया कि दिनांक 23जून को थाना एत्माद्दौला, आगरा क्षेत्रान्र्तगत उसने अपने ग्रुप के लोगो के साथ पुलिस पार्टी पर फायरिंग और पथराव किया था, जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें वह वाॅछित था। इसके अतिरिक्त उसने यह भी स्वीकार किया कि उसके ऊपर हत्या का प्रयास किये जाने के दो अन्य मुकद्दमें भी पंजीकृत है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को थाना एत्माद्दौला, जनपद आगरा की र0नं0 60 समय 22ः32 पर मु0अ0सं0 480/2020 धारा 147/148/332 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त हरजीत सिंह पर 147/148/149/307/504/506 भादवि एत्माद्दौला आगरा
धारा147/148/149/307/336/504 भादवि एत्माद्दौला आगरा
3 480/20 147/148/332 भादवि व 7 सीएलए एक्ट एत्माद्दौला आगरा में दर्ज है।
जनपद मथुरा/थाना फरह
पुलिस कार्यवाही में राष्ट्रीय राजमार्ग/हाईवे पर लूट करने वाले 04 शातिर अपराधी जिनसे
लूटा गया ट्रक केन्टर मय एमआरएफ टायर लगभग कीमत 25 लाख रू0
0र्1 अिर्टका गाडी मारूति सुजुकि 02 अवैध तमंचें 315 बोर मय 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद किये गए।इनको13जुलाई की सायं थाना फरह, थाना कोसीकला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कुरकन्टा कट एनएच 2 फरह पर पुलिस कार्यवाही के उपरान्त चारो शातिर अभियुक्तों हरिओम, नेत्रपाल, विक्रम, शहजाद को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त विक्रम के विरूद्ध हरियाणा, राजस्थान व जनपद मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, अपहरण आदि के 07 अभियोग, अभियुक्त शहजाद के विरूद्ध जनपद मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग व अभियुक्त नेत्रपाल व हरिओम के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थाना में लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 04-04 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्तगण थाना गोवर्धन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 474/2020 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 232/2020 धारा 392/506 भादवि में वांछित चल रहे थे। बरामद लूटा गया ट्रक मय माल सहित उपरोक्त अभियोग से सम्बनिघत है।
इस सम्बन्ध में थाना फरह पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम निवासी राॅकौली थाना बरसाना जनपद मथुरा. नेत्रपाल निवसी राॅकौली थाना बरसाना जनपद मथुरा विक्रम निवासी वरहना थाना पहाडी जनपद भरतपुर राजस्थान और शहजाद निवासी जोत्री पीपल थाना गोपालगढ जनपद भरतपुर के हैं।जनपद आजमगढ़़/थाना दीदारगंज का 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी
01 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस 01 मोटर साइकिल
02 एटीएम कार्ड आदि के साथ
14जुलाई को थाना दीदारगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी अंकुर को गिरफ्तार किया गयाा। मौके से एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त साइबर गैंग डी-71 का सदस्य एवं एटीएम कार्ड क्लोनिंग का एक शातिर साईबर अपराधी है, जो थाना महाराजगंज पर मु0अ0सं0 114/2020 धार 66 आईटी एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियुक्त अंकुर सिसवार थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ निवासी है।
जनपद बुलन्दशहर/थाना सिकन्द्राबाद 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
उसको 14 जुलाई को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गुलावठी अण्डरपास के पास चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर सोनू को गिरप्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिकन्द्रबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2020 धारा 302/34/120 बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त
सोनू निवासी ग्राम जनौरा का निवासी है।जनपद बुलन्दशहर/थाना छतारी में पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त
02 अवैध तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 02 खोखा कारतूस
चोरी की 01 होंडा सिटी कार के साथ 13/14 जुलाई की रात्रि थाना छतारी, थाना डिबाई व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगलिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान होंडा सिटी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही मेें शातिर अभियुक्त विशाल घायल हो गया, जिसे 01 अन्य बदमाश अमन सहित गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसके द्वारा दिनांक 07जुलाई को थाना कोतवाली देहात में लूट करते समय ग्राम दरियापुर निवासी मो0 बिलाल को गोली मारकर घायल करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 574/2020 धारा 307/494 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त विशाल के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, जनपद गाजियाबाद व बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 11 अभियोग व अभियुक्त अमन के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर व जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना छतारी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल निवासी अकरमपुर बहरामपुर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद,अमन निवासी खैराती नगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद के हैं।
जनपद बागपत/थाना खेकड़ा
पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय कारतूस चोरी की मोटर साइकिल के साथ 13/14जुलाई को थाना खेकड़ा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम सुभानपुर पर बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर अभियुक्त रजा मोहम्मद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर व बागपत के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना खेकड़ा पर अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रजा मोहम्मद निवासी रजापुरकला थाना सिंभावली जनपद हापुड़ का है।

जनपद अम्बेडकरनगर/थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस कार्यवाही में 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित बदमाश01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस
चोरी का लैपटाप 01 मोटर साइकिल आदि बरामद करते हुए
13/14जुलाई की रात्रि में श्रवण क्षेत्र ग्राम रामपुर बनेथु से चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग में उ0नि0 गजेन्द्र विक्रम सिंह घायल हो गये। पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित नाजिम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली अकबरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम निवासी पहितिपुर घोसियाना थाना कोत0अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर का है। जनपद मीरजापुर/थाना विन्ध्यांचल
15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी 13जुलाई की सांय थाना विन्ध्यांचल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान हथिया फाटक के पास चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी रोहित को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गैगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना विन्ध्यांचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त रोहित निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर का है।जनपद कुशीनगर/थाना कसयां 20,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी 14जुलाई को थाना कसयां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कसयां क्षेत्र से पुरस्कार घोषित राजू को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कसयां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 370/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 20,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।इस संबंध में थाना कसयां पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त
राजू निवासी बतरडेरा थाना कसया कुशीनगर का है।
जनपद हरदोई/थाना शाहाबाद
दिनांक 13जुलाई को वादी श्री गोपी पुत्र दयाराम निवासी मगियाॅवा थाना शाहाबाद जनपद हरदोई ने थाना शाहाबाद पर लिखित सूचना दी कि वादी व उसका भाई प्रेमचन्द उर्फ रिंकू पुत्र दयाराम रात्रि में छत पर बैठे थे। वादी के चाचा मेवाराम पुत्र कालीचरण, सुमित पुत्र मेवाराम, नन्ही पत्नी मेवाराम व शिवानी पुत्री मेवारम निवासीगण उपरोक्त वादी की छत पर आ गये एवं परिवारिक जमीन के बटवारे को लेकर बातचीत करते -करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। मारपीट में वादी व वादी का भाई प्रेमचन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल प्रेमचन्द्र की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर थाना शाहाबाद पर मु0अ0सं0 390/2020 धारा 323/504/304 भादवि बनाम सुमित, मेवाराम, नन्ही व शिवानी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में नामित 03 अभियुक्तों सुमित, नन्ही, शिवानी निवासीगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वर्चुअल बैठक के सम्बन्ध में आज बांगरमऊ ग्रामीण के पुत्तीलाल गौतम के आवास पर एक बैठक हुई

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बांगरमऊ उन्नाव 
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार चल रही वर्चुअल बैठक के सम्बन्ध में आज बांगरमऊ ग्रामीण के पुत्तीलाल गौतम के आवास पर एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत ने तथा संचालन जिला मंत्री अवधेश कटियार ने किया । ।बैठक में विधानसभा के समस्त मण्डल अध्यक्ष शामिल हुए ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री रावत ने कहा कि आगामी 18 जुलाई को विधानसभा की वर्चुअल बैठक को प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल संबोधित करेंगे। वर्चुअल बैठक को सफल बनाने के लिए सभी मंडलो पर आप सभी को संगठन के बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर पदाधिकारियों व ,आईटी कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है ।
बांगरमऊ विधानसभा के आईटी प्रभारी समीर शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों को आईटी के माध्यम से बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार ज़ूम एप डाउनलोड कराकर कार्यकर्ताओ को वर्चुअल जोड़ना है। बैठक में गोविंद कुशवाहा,मनोज निषाद,मुकेश पाल,अरविंद सिंह,अनिल शुक्ला,मनीष जायसवाल,मुन्ना दीक्षित,नीरज गुप्ता,विशाल बाजपेयी,विकास गुप्ता,छविनाथ राजपूत,सत्यम दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का समापन जिला मंत्री शिGJव प्रकाश शर्मा ने किया ।

विज्ञापन बॉक्स