15 जुलाई 2020 की खबरें, आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी की

Listen to this article

बेवजह घूमने वालों से तीन दिन में वसूला पांच लाख जुर्माना

     

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
तीन दिन के लॉकडाउन में जिले में लोगों ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का खुलकर उल्लंघन किया। इसमें तीन दिनों में नियमों का उल्लंघन में 21 सौ से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।
एसपी रोहन पी कनय के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के चलते जिले में शुक्रवार से रविवार तक लॉकडाउन किया गया था। इसमें जिले के 2159 लोगों ने मॉस्क न लगाते हुए शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन किया। इसके खिलाफ ट्रैफिक व पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें तीन दिनों में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लाख 29 हजार 3 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीआई इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक व पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

गौशालाओं में गायों की दुर्दशा

गौमाता अपने योगी पुत्र को पुकार रहीं

 

  उन्नाव
जनपद में ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश में गौशालो से जुड़ी शिकायतें आये दिन प्रकाश में आती रहती है। ज्यादातर शिकायते गौओ को भरपेट चारा ना देने की होती है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के गांव स्तर तक में गौशालाओं का निर्माण करवाया गया तथा प्रत्येक गौशाला में मौजूद गायों की संख्या के अनुरूप उन्हें प्रतिमाह बजट भी दिया जा रहा है।फिर भी गायों की दशा सुधरने के बजाय और भी जर्जर होती जा रही है।
गायों की बढ़ती दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण गौशाला के स्थलो का गलत चयन ही सामने आ रहा है। आश्रमों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में स्थापित गौशालाओ की गायों की सेहत बहुत ही अच्छी होती है, इसका मुख्य कारण आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दिया जा रहा दान ही है। दान में धन के अलावा चारा, आटा, गुड़ व अन्य खाद्य सामग्रियां शामिल होती हैं।
इसी तर्ज में यदि सरकार भी गौशालाओ को स्थानांतरित कर मन्दिरो के निकट स्थापित करा दे तो मन्दिर जाने वाले श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ गायों को कुछ ना कुछ खिलाकर या दान देकर गायो को स्वस्थ बना देंगे। निर्जन स्थलों में स्थापित गौशालाओं की गायें कमीशन खोरी के बाद आधा पेट चारे पर ही निर्भर रहती हैं। चारे की भी क्वालिटी बहुत ही दयनीय होती है।प्रत्येक गांव, कस्बा व नगर स्तर पर अनेक ऐसे मन्दिर हैं जिनके पास गौशाला स्थापित करने की भूमि मौजूद है। यदि प्रदेश सरकार ऐसे स्थलों को चिन्हित कर उनमे गौशालाये स्थापित कर दे तो यह गौ सेवा के नाम मानवीय कार्य होगा।
कुछ ऐसे भी छोटे आश्रम है जिनके पास गाय तो है किन्तु सरकारी मदद न मिलने के कारण वह गायों की संख्या बढ़ने पर उन्हें हटाने की जुगत में लगे रहते है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसी गौशालाओं को भी चिन्हित कर उन्हें सरकारी आर्थिक मदद दे, ताकि ज्यादा से ज्यादा गौओ का संरक्षण छोटे आश्रमों में भी हो सके।उत्तर प्रदेश की जनता ने अपने जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है की उक्त बातों का संज्ञान लेते हुए गौ माता के लिए हितकारी कार्य जरूर करें।

 

जवाहर नवोदय विद्यालय राजीव पुरम के सी बी एस सी बोर्ड में दसवीं के 5 छात्र छात्रायें हए फेल

अमित शर्मा नें 94.4फीसदी अंक अर्जित कर बिद्यालय में रहे प्रथम स्थान पर

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

बांगरमऊ,उन्नाव 
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं का सी बी एस सी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम इंटर से कमजोर रहा है। इंटर के छात्र छात्राओं ने जहां शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर उन्नाव जनपद के अन्य विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया था वही हाई स्कूल के छात्र छात्राओं में विद्यालय में पंजीकृत 82 छात्र-छात्राओं में 77 ने सफलता हासिल कर पाई है ।5 छात्र-छात्राएं यह परीक्षा फेल हो गए हैं। इस विद्यालय के अमित शर्मा ने 93.4% अंक हासिल कर बिद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित कर जनपद में अपना नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि सोमवार की दोपहर जब सीबीएससी बोर्ड हाई स्कूल के नतीजे आए तो जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों में मायूसी नजर आई। इस विद्यालय के 82 छात्र छात्राओं ने उक्त परीक्षा दी थी और 77 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की। वही 5 छात्र छात्राएं यह परीक्षा नहीं पास कर सके।इण्टर के छात्रों नें विद्यालय को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया था। हाई स्कूल में सभी छात्रों के सफल ना होने का मलाल विद्यालय के शिक्षकों में आज साफ झलकता रहा और इंटर परिणाम की तुलना में हाई स्कूल के परिणामों पर उस तरह से ख़ुशी जाहिर नहीं की ।इस विद्यालय के छात्र अमित शर्मा ने 93.4% अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोत्तम छात्र का दर्जा पाते हुए जनपद में अपना नाम रोशन किया है बिद्यालय छात्र प्रांजुल सिंह यादव ने 93.2 %अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा तथा इंद्रजीत यादब ने 93.2% अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान अर्जित किया है। आशीष गौतम 92.4% और अनुज वर्मा ने 9.18 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान अर्जित किया है ।छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा किंतु इंटर परीक्षा फल के आने पर जिस तरह से विशेष खुशी का इजहार किया गया था वह देखने को नहीं मिला। वहीं सफल छात्रों के घरों में विशेष खुशी का इजहार किया गया एवं बच्चों तथा पड़ोसियों को मिष्ठान वितरित कर हर्ष मनाया गया ।छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश बाबू ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है और अपने विद्यालय शिक्षकों और को भी इस सफलता का श्रेय दिया है

विज्ञापन बॉक्स