जनपद में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाए आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह

Listen to this article

जनपद में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाए आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जनपद के माखी थाना क्षेत्र में रविवार को घर से शौच गई किशोरी का रक्तरंजित शव मिलने के बाद जनपद में पुलिस विभाग में मची खलबली के बीच आईजी रेंज लक्षण सिंह ने उन्नाव पहुंच कर जनपद के पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में हो रहे अपराधों पर हर हाल में लगाम लगाने और अपराधियों पर शिकंजा कसकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के रहने की जगह जेल है उन्हें जेल भेजा जाए। लखनऊ से चलकर आईजी रेंज सीधे कोतवाली सदर पहुंची जहां उन्होंने सबसे पहले मातहतों से कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ किया कि जो भी कर्मी कोतवाली से बाहर जाए वह वापस लौटने पर हर बार स्क्रीनिंग कराने के साथ सैनिटाइज होकर ही अंदर प्रवेश करें ।उन्होंने कोविड-19 को लेकर बने नियमों का सभी लोगों को पालन करने के निर्देश दिए। कोतवाली में अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय एसपी उत्तरी विनोद कुमार पांडे के साथ बैठक की और बैठक में निर्देश दिए कि जनपद में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और उन्हें जेलों में भेजें ।जनपद में बढ़ रहे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से माखी थाना क्षेत्र के गांव में किशोरी हत्याकांड के बारे में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।