जनपद में कुल 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापितः

Listen to this article

जनपद में कुल 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापितः

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न विभागों /संस्थाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गएःनोबेल कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव हेतुः

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न विभागों /संस्थाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में बाहर से आ रहे लोगों से सुरक्षा व कोरोना चेन को तोड़ने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है । यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि सभी सरकारी दफ्तरों व सरकारी संस्थाओं को कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस निमित्त जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय, समस्त तहसील, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, समस्त खंड विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाने,सीओ कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उपायुक्त उद्योग कार्यालय, औद्योगिक कार्यालय/ इकाइयां, उपनिदेशक कृषि कार्यालय, कृषि मंडी कार्यालय आदि सरकारी कार्यालयों आदि में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स