प्रदेश में 3 दिन के लाकडाउन में जनपद के अधिकारियों ने लगातार भ्रमण कर साफ सफाई अभियान एवं सैनिटाइजर अभियान की हकीकत परखी

Listen to this article

प्रदेश में 3 दिन के लाकडाउन में जनपद के अधिकारियों ने लगातार भ्रमण कर साफ सफाई अभियान एवं सैनिटाइजर अभियान की हकीकत परखी

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

उन्नाव
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 3 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान ग्रामों,नगर पंचायतों ,नगर पालिकाओं और महापालिकाओं में सफाई अभियान के साथ-साथ सैनिटाइजर का काम किया जाना है। जिससे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने के आदेश किए गए हैं ।उन्नाव जनपद में इस लाकडाउन का कितना असर हुआ है इसकी हकीकत परखने के लिए अधिकारियों ने स्वयं भ्रमण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने उन्नाव शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण करने के साथ ही लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उन्नाव शहर की सड़कों पर की बाजार की स्थित को परखा और वहां मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा व क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने ग्राम सभा मऊ व भटियापुर पहुंच कर सफाई व्यस्था का निरीक्षण किया और ए डी ओ पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव का भ्रमण कर साफ सफाई की स्थिति का अवलोकन किया ।गांव वालों से संवाद कर सफाई कर्मचारी के आने के बारे में जानकारी हासिल की। इसी के साथ इन अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह संबंधित गांव में सैनिटाइजेशन कराएं ।बांगरमऊ नगर में भृमण कर बंद की स्थिति का अवलोकन किया और मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसी तरह इन अधिकारियों ने गंज मुरादाबाद एवं फतेहपुर चौरासी में भी कई जगहों पर पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर बंद के दौरान खुली दुकानों और बिना मास्क के घरों से बाहर निकलनें वाले लोगों पर नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चतुर्वेदी नें शिकंजा कसते हुए नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सदर बाजार में वृहद स्तर पर अभियान का संचालन कर फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन न करने वालों को कड़ाई के साथ हिदायत देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। आदेश का पालन न करते हुए पाए जाने पर विभाग द्वारा 10 लोगो पर कार्यवाही करते हुए रू0 1000 जुर्माना धनराशि वसूल किया गया। अभियान में कार्यालय कर्मचारी, पुलिस बल व निगरानी समिति के सदस्यों का आपेक्षित सहयोग रहा।