नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है

Listen to this article

 

नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बांगरमऊ ,उन्नाव
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है ।इस कार्य में नगर पंचायत के अध्यक्ष खुद कमान संभाल कर अगुवाई कर रहे हैं ।लगातार दो दिन से चल रहे इस कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग सभी नगर पंचायतों में यह कार्य पूरा हो चुका है। इसी के साथ संपूर्ण साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 3 दिन का लाकडाउन शुक्रवार शनिवार और रविवार का घोषित किया गया है। जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजारें आदि बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ।बंद का परिपालन करवाने के लिए जहां संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय भूमिका निभाकर अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरते हैं जिससे तहसील क्षेत्र के नगर पालिका बांगरमऊ, नगर पंचायत गंज मुरादाबाद ,नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी और नगर पंचायत ऊगू में अभूतपूर्व सन्नाटा नजर आ रहा है। नगर पालिका बांगरमऊ में नगर अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारी एवं अधिशासी अधिकारी पालिका कर्मचारियों के साथ नगर की गलियों गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुक्रवार व शनिवार को कराते रहे ।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी, बांगरमऊ के नेतृत्व में डॉ0 संतोष चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार एवं कृष्णपाल के देख-रेख में नोवेल कोरोना वायरस एवं वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु संचारी रोग नियंत्रण अभियान (द्वितीय) एवं 10, 11, जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन कर वार्ड नं0 4, 5, व 6 में प्रथम पाली में सड़क व नाली की साफ-सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन, नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव, एवं फॉगिंग, सैनिटाइज़्ड कार्ययोजना अनुसार वार्डों में

नगर अध्यक्ष अनिल अवस्थी और अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चतुर्वेदी नें खुद माजूद रहकर नगर पंचायत के कर्मचारियों से नगर के विभिन्न मार्गों में पहुंचकर गली गली में कराया। नगर पंचायत गंज मुरादाबाद में अध्यक्ष राम नरेश कुशवाहा के साथ अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह लगातार दो दिन नगर में सेनेट्रैजेशन कराने का काम कराया।नगर पंचायत ऊगू में अध्यक्ष अध्यक्ष अनुज दीक्षित ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पूरे नगर का सेंसटाइजेशन खुद खड़े होकर के करवाया ।उधर सभी नगर पंचायतों की गलियों और मार्गों पर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नगरों की गलियों एवं खड़ंजा मार्गो की समुचित सफाई की गई और चुनें का छिड़काव कर नगरों को साफ सुथरा करने का अभियान 2 दिन से लगातार चलता रहा ।बांगरमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल फतेहपुर चौरासी थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल के निर्देशन में उनके मातहत उप निरीक्षकों व आरक्षियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी चौकशी दिखाकर बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाने का अभियान चलाया और नगरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन 2 दिनों में अभूतपूर्व सन्नाटा पसरा रहा और यहां तक लोग सब्जी तक के लिए तरस गए। पूर्व में लॉकडाउन के दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से घरों तक सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन इन 3 दिनों के लॉकडाउन में यह व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण लोगों को विभिन्न आवश्यक वस्तुएं तथा सब्जियां प्राप्त नहीं हो सकी।