प्राथमिक विद्यालय मनेरा की प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत बनी

Listen to this article

प्राथमिक विद्यालय मनेरा की प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत बनी

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बाराबंकी

एक तरफ जहां लॉकडाउन के चलते प्रदेश की ही नहीं अपितु पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त सी हो गई है कुछ गिने-चुने विद्यालय और कॉलेज अपने छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कर अपने छात्रों को शिक्षित कर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों सहित उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था ना होने के कारण इन छात्रों का भविष्य भंवर में फंसता जा रहा है ऐसे जनपद के बंकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मनेरा के प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह द्वारा अभिभावकों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देने का जो प्रयास किया जा रहा है वह जनपद बाराबंकी के लिए ही नहीं अपितु प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रेरणा का बड़ा श्रोत बन सकता है।

प्राथमिक विद्यालय मनेरा के निकट अनेक प्राइवेट हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय होने के बाद भी इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 174 हो गयी है।

विद्यालय की साख बढ़ाने के लिए प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह ने अन्य विषयों के साथ छात्रों को अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा देने का कार्य शुरू किया था इस कारण यह विद्यालय अभिभावकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया।

इसके अलावा प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह ने छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने तथा समाज व पर्यावरण के प्रति अपने छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक मेला, वृक्षारोपण, शारीरिक व्यायाम व योग प्रशिक्षण के आयोजन कराये।

इतना ही नहीं प्रधान शिक्षिका ने विशेष रूचि लेकर स्कूल चलो अभियान, महिला साक्षरता, मतदान जागरण, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण अंधविश्वास निवारण व नशा उन्मूलन जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कराकर गांव वालों की भी प्रणेता बन गयी। विद्यालय भवन को भी आकर्षक बनाने में प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह की अहम भूमिका रही।

साप्ताहिक निदामत को दिये गये एक साक्षात्कार में ग्राम प्रधान राधा रमण ने बताया कि प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी सिंह समूचे क्षेत्र की प्रेरणा श्रोत अपनी मेहनत व कर्तव्य निष्ठा से बन गयी। लक्ष्मी सिंह ने अपना कार्यभार वर्ष 2011 में संभाला था। इस विद्यालय के बच्चे टाई-बेल्ट सहित ड्रेस में बहुत ही आकर्षक लगने लगे हैं। सभी छात्रों को विद्यालय से ही किताबे बैग आदि दिये जाते हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार अब तक इस विद्यालय में लक्ष्मी सिंह जैसी प्रधान या सामान्य शिक्षिका कभी नहीं आयी।

विज्ञापन बॉक्स