मृतकों के वारिसों के आश्रितों के संबंध में जांच करेगें उप जिला अधिकारी बांगरमऊ

Listen to this article

मृतकों के वारिसों के आश्रितों के संबंध में जांच करेगें उप जिला अधिकारी बांगरमऊ

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

बांगरमऊ,उन्नाव
उप जिला अधिकारी बांगरमऊ ने अपने विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 16 फरवरी 2020 को शाम लगभग 7ः00 बजे उन्नाव हरदोई मार्ग पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के 238 किमी0 बांगरमऊ निकास के पास मारुति वैन संख्या यू0पी0 35 टी-8228 एवं ट्रक संख्या यूपी 15 सिटी-8197 की आपस में टकरा जाने के फल स्वरुप घटित दुर्घटना में मारुति वैन में बैठे चालक सहित 07 व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा ट्रक के अगले भाग में आग लग गई थी।
इस घटना के संबंध में जिलाधिकारी उन्नाव ने आदेश 01 जुलाई 2020 के द्वारा जारी आदेश के क्र्रम में उप जिला अधिकारी बांगरमऊ को इस दुर्घटना की रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया है। दुर्घटना 16 फरवरी 2020 में मृतकों के वारिसों आश्रितों के संबंध में यदि किसी को कोई जानकारी हो अथवा दुर्घटना से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी यदि किसी के पास हो तो उसकी सूचना से उप जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष बांगरमऊ में कार्यालय दिवस में 06 जुलाई से 11 जुलाई 2020 के माध्यम उपस्थित होकर साक्ष्य/बयान उपजिलाधिकारी बांगरमऊ को उपलब्ध करा सकते है।

विज्ञापन बॉक्स