चौबेपुर काण्ड के शहीदों के घर पहुंच कर प्रदेश सरकार के मंत्रियों नें पहुँचाई सहायता राशि।

Listen to this article

चौबेपुर काण्ड के शहीदों के घर पहुंच कर प्रदेश सरकार के मंत्रियों नें पहुँचाई सहायता राशि।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

लखनऊ
प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर काण्ड में शहीद हुए क्षेत्राधिकारी स्व0 देवेंद्र मिश्रा जी की पत्नी को सहायता राशि के रूप में आरटीजीएस माध्यम से एक करोड़ रुपये की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई है।जिसका बैंक स्टेटमेंट, व जिलाधिकारी महोदय का प्रमाण पत्र आज बुधवार को राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश , चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उनके आवास सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में जाकर दिया । उन्होंने कहा कि अपराधियो को बक्सा नही जायेगा । सरकार आपके साथ है,मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा असाधारण पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहेगा तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से भेंट भी कराई जाएगी। सरकार परिवार के साथ हैं।उन्होंने कहा कि विकास दुबे जल्दी पकड़ा जायेगा तथा उसको सख्त सजा दी जायेगी । उसको इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुस्ते अपराध करना भूल जाएंगी। उन्होनें कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का राज्य है ,यहां गलत करने की कही कोई छूट नही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी दिनेश कुमार पी उपस्थित रहे।
उधर प्रतापगढ़ में
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहीद अनूप कुमार सिंह के घर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री डॉ. महेन्द्र सिंह पहुंचे। उनके साथ सांसद संगम लाल गुप्ता,विधायक डॉ. आरके वर्मा, डीएम डॉ. रूपेश कुमार,एसपी अभिषेक सिंह सहित मौजूद लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।मंत्री नें शहीद की पत्नी नीतू सिंह को 80 लाख रुपये , माँ और पिता को 10 – 10 लाख रुपए का सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। मंत्री नें परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जिसे आप लोग चाहेंगे वही करेगा नौकरी।मंत्री के हांथो प्रमाण पत्र लेते हुए भावुक पत्नी ने फक्र से कहा मैं करूंगी नौकरी। सहायता राशि का प्रमाण पत्र देते हुए डॉ. महेन्द्र सिंह भावुक हो गए।कैबिनेट मंत्री श्री सिंह नें कहा कि घर तक सड़क,शहीद द्वार के अलावा शहीद के नाम पर गांव में पानी की टंकी बनेगी। उन्होंनेपरिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

विज्ञापन बॉक्स