पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 5 से 15 जुलाई तक चलेगा अभियान

Listen to this article

पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 5 से 15 जुलाई तक चलेगा अभियान

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो की तर्ज पर 5 से 15 जुलाई तक विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पल्स पोलोई टीमें बनाई गई हैं।
कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए पांच जुलाई से प्रारंभ किए जाने वाले विशेष सर्विलांस अभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही काम कर रहा था।
अभियान के क्रम में हर टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे करेंगी। परिवार के किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि के लक्षण होने पर उनकी रिपोर्ट तैयार करेंगी। टीमें डोर-टू-डोर जाकर कोविड महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगी। कार्यक्रम के तहत टीम को चार जुलाई तक इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और हर टीम के सदस्यों को 2-2 मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराएं जाएंगे। ये टीमें कंटेनमेंट जोन में गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को चिह्नित करेंगी। जो टीमें डोर-टू-डोर सर्वे के लिए कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाएंगी, उनको पीपीई किट भी उपलब्ध कराया है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश है विशेष सर्विलांस अभियान के लिए बनाई गई टीमों को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिलाएं।

विज्ञापन बॉक्स