पुलिस विभाग में तबादले के लिए बोर्ड का गठन किया गया है      

Listen to this article

पुलिस विभाग में तबादले के लिए बोर्ड का गठन किया गया है

     

       

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में ट्रांसफर करने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बोर्ड गठन का आदेश जारी किया है।अब बोर्ड के अनुसार ही पुलिस के तबादलों पर मुहर लगेगी।
एएसपी स्तर के तबादले के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।जिसमें एडीजी और आईजी कार्मिक स्तर के अधिकारी सदस्य होंगे।एडीजी और आईजी प्रशासन स्तर के अफसर भी सदस्य रहेंगे।
डीएसपी और निरीक्षक स्तर के तबादले के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी निर्णय करेगी।उप निरीक्षक और उसके नीचे के अधिकारियों के तबादलों के लिए भी बोर्ड गठित किया गया है।इन तबादलों का निर्णय चार सदस्यीय कमेटी करेगी।इसमें एडीजी और आईजी स्थापना बोर्ड के अध्यक्ष होंगें।
डीआईजी और आईजी कार्मिक सदस्य होंगे।एसपी प्रशासन और एसपी कार्मिक भी सदस्य होंगें।
बोर्ड संस्तुतियों के आधार पर ही पुलिस विभाग में अब तबादले होंगें।

विज्ञापन बॉक्स