सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

Listen to this article

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि
स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को नोएडा और गाजियाबाद के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें।गाजियाबाद और बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी ट्रूनेट मशीनें कार्यशील रखने के निर्देश दिए और कहा कि आरटीपीसीआर जांच विधि ट्रूनेट मशीन रैपिड एंटीजन टेस्ट को अपनाते हुए टेस्ट क्षमता बढ़ाए।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी नामित करनें को निर्देशित किया। उन्होंने विभाग के प्रत्येक अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिये।और कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन की पूरी व्यवस्था रखें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग कराएं।सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई के बेहतर प्रबंध के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।खाद्यान्न वितरण के अंतर्गत सामान्य वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्य पर विशेष ध्यान दें।टिड्डी दल के प्रकोप को देखते हुए नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंध करें।जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि के लिए प्रभावी प्रयास करें।

विज्ञापन बॉक्स