मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे कानपुर

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे कानपुर

शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी- मुख्यमंत्री

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

कानपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना में कल रात शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की इससे पहले उन्होने रीजेंसी अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल भी जाना। कानपुर जाने से पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे।अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी समेत आला अधिकारियों के साथ चल रही मीटिंग चल रही थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान व्यर्थ न जाने दिया जाएगा।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अपराधी जहां भी छिपे हों उनको ढूंढकर निकाला जाए।पुलिसकर्मियों की शहादत से हम काफी दुखी हैं । मुख्यमंत्री ने कहा प्रभावी कॉम्बिंग और पुलिस-STF समन्वय के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्दी धर दबोचेगे।मुख्यमंत्री ने अपना बरेली दौरा निरस्त कर दिया और लगभग 3:00 बजे कानपुर पुलिस लाइन हैली पैड पहुंचे उनके साथ मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी थे। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों नेता सीधे रीजेंसी घायलों को देखने पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाने सभी घायल पुलिस जवानों के बेडों पर जा जाकर उनके स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को भी बढ़िया इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात वह पुलिस लाइन शहीद स्थल शहीदों को श्रद्धाजलि देनें पहुंचे।उधर पोस्टमार्टम हाउस से शहीद पुलिस जवानों के शव सीधे पुलिस लाइन लाये गए।8 जवानों के शहीद होने से वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में गमगीन माहौल रहा। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या और कई आला अधिकारियों नें भी शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानपुर में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना में देवेंद्र मिश्र सीओ, थानाध्यक्ष महेश यादव , सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।6 पुलिसकर्मी और 1 होमगार्ड का जवान घायल हुए है।घटना दुखद है लेकिन घटना के बाद से पुलिस अफसर इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए टीमें गठित कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए है। पुलिस जवानों से जो असलहे छीने गए थे उनमे से कुछ बरामद हुए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी स्वयं के सुख चैन को भूलकर लगातार काम कर रहे है।दिन भर की ड्यूटी के बाद भी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।मुख्यमंत्री ने कहा इसी क्रम में पुलिस टीम दबिश के लिए गई थी । मुख्यमंत्री ने कहा मैं इन बहादुर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि सहादत की कोई कीमत नहीं होती फिर भी प्रदेश सरकार
सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ साथ असाधारण पेंशन देगी।
उधर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के लखनऊ कृष्णानगर के इंद्रलोक में स्थित मकान में अपराधी विकास दुबे की तलाश में लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस और एसटीएफ की टीम तथा एसीपी कृष्णानगर व एसीपी आलमबाग की टीम नें छापेमारी की। उधर गांव में हर घर में तलाशी अभियान शुरू कर छतों पर कमांडो तैनात कर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार भी साथ में मौजूद रहे।500 से ज्यादा लोगो के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए हैं।कानपुर मण्डल की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।गाँव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है।किसी नें अफवाह फैला दी कि
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का इनकाउंटर औरैया जिले में ऋषि कांत शुक्ला ने एनकाउंटर किया।इसका खंडन करते हुये
औरैया एसपी सुनीत ने बताया कि विकास दुबे की फर्जी एनकाउंटर की खबर से पुलिस के काम को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी अधिकारी प्रयासरत हैं जिसने भी फर्जी एनकाउंटर की खबर फैलाई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… अफवाह पर ध्यान ना दे।
*उन्नाव में अलर्ट हुई पुलिस*
कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद जिले की सीमाओं पर चला सघन तलासी अभियान।
पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर र पुलिस कप्तान स्वयं कर रहे हैं।
देर रात से ही लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है।बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस है चेकिंग अभियान में लगे पुलिसकर्मी।रायबरेली, जाजमऊ, बैराज मार्ग पर जांच चल रही है।कानपुर की घटना के बाद उन्नाव में हाई अलर्ट,कानपुर से उन्नाव के सभी प्वाइंट पर मुस्तैद,जाजमऊ, गंगाघाट, गंगाबैराज, परियर,बांगरमऊ में चेकिंग,नवाबगंज टोल पर भी पुलिस कर सघन चेकिंग,एएसपी और सीओ बॉर्डर के प्वाइंट पर मौजूद।

लखनऊ में शहीद पुलिस के जवानों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया।सपा के कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे।
विधानसभा की ओर जाने से पुलिस ने रोका तो पुलिस के रोकने पर सपाइयों व पुलिस में झड़प हो गई।गुस्साई पुलिस ने क लाठीचार्ज कर सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली।इटावा से समाजवादी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस कर्मियों की शहादत पर समाजवादी पार्टी की मांग को शासन ने माना हैं।सीएम योगी सभी शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को 1-1करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।इसके साथ ही सभी शहीद के परिजनों को सरकारी नोकरी व असाधरण पेंशन भी देने की घोषणा की है।सरकार नें हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50000 का इनामी घोषित किया है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोबाइल नंबर फ्लैश किया ।विकास दुबे के बारे में सूचना देने वालों को यूपी पुलिस ईनाम देगी।

विज्ञापन बॉक्स