कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का लेखा जोखा सम्भालने वालों की बड़ी लापरवाही

Listen to this article

कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का लेखा जोखा सम्भालने वालों की बड़ी लापरवाही

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रारम्भिक अवशेष की सूचना पासबुक के आधार पर एभी तक निदेशालय को नही भेजी गई। जबकि स्पष्ट निर्देश थे कि केजीबीवी वार पासबुक के अनुसार 30 अप्रैल तक का अंतिम अवशेष निर्धारित प्रारूप पर 12 जून तक प्रदेश में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की प्रारंभिक अवशेष की सूचना पासबुक के अनुसार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद कानपुर नगर एवं औरैया को छोड़कर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि राज्य परियोजना कार्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का केजीबीवी वार पासबुक के अनुसार 30 अप्रैल 2020 तक का अंतिम अवशेष निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 12 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे ।उक्त के क्रम में जनपद संभल सीतापुर गोरखपुर मैनपुरी अंबेडकर नगर संत कबीर नगर अयोध्या हाथरस प्रतापगढ़ वाराणसी सोनभद्र सुल्तानपुर महाराजगंज मिर्जापुर रायबरेली फिरोजाबाद अलीगढ़ मेरठ कन्नौज इटावा बस्ती हापुड़ हमीरपुर बहराइच बागपत को मिलाकर 27 जनपदों की सूचना प्राप्त हुई है ।शेष सूचना अप्राप्त है जिसके कारण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के खाते में अवशेष धनराशि की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है ।निदेशक ने अपने चेतावनी युक्त पत्र में कहा है कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद आप द्वारा स्पष्ट कारण उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध नहीं कराई जो शासकीय कार्य में उदासीनतानिर्देशों की अवहेलना का द्योतक है ।27 जनपदों को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों को दिनांक 6 जुलाई 2020 तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्राप्त नहीं होती है तो प्रभारी सहायक सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी का तत्काल प्रभाव से माह जुलाई का वेतन हस्ताक्षरित किया जाए एक बार किया जाता है कि निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 6 जुलाई तक प्रत्येक दशा में अंतर की धनराशि का स्पष्ट कारण उल्लेख करते हुए स्पष्टीकरण के साथ जिला संयोजक बालिका शिक्षा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें विजय किरण आनंद राज्य परियोजना निदेशक कराई जॉये। बावजूद इसके एभी तक यह सूचना नही उपलब्ध कराई गई।
लापरवाही पर नाराज राज्य परियोजना निदेशक सम्रग शिक्षा अभियान विजय किरण आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि यदि 6 जुलाई तक समूची जानकारी न उपलब्ध कराई जॉये तो प्रभारी/सहायक वित्त एवम लेखा शिक्षा अधिकारी के जुलाई माह का वेतन उनके हस्ताक्षर के बिना आहरित न किया जॉये ।।।खास बात यह है कि यह हाल उन्नाव सहित 46 जनपद के है ।।

विज्ञापन बॉक्स