उन्नाव में टिड्डी दल ने किया अटैक,कई बीघा फसल को पहुंचाया नुकसान,फतेहपुर, चौरासी ब्लॉक पहुंचा टिड्डी दल,आधा दर्जन गांवों में टिड्डियों का अटैक

Listen to this article

उन्नाव में टिड्डी दल ने किया अटैक,कई बीघा फसल को पहुंचाया नुकसान,फतेहपुर, चौरासी ब्लॉक पहुंचा टिड्डी दल,आधा दर्जन गांवों में टिड्डियों का अटैक

       

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
प्रदेश के कई जनपदों में खेतों की फसल चट कर चुके टिड्डी दल नें उन्नाव जनपद में भी अपना हमला बोल दिया है और बांगरमऊ तथा सफीपुर तहसील क्षेत्रों के कई गांव में किसानों ने टिड्डी दल को देखा है। उधर जिलाधिकारी ने किसानों के लिए चेतावनी जारी कर बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे लोग अभी पूर्ण रुप से से उबर भी नहीं पाए। उनके सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है। जिससे उनको अपनी कृषि की फसलें बचाना कठिन लग रहा है। प्रदेश के कई जनपदों में खेतों में खड़ी फसल को चट करने के बाद टिड्डी दल रविवार को कानपुर में प्रवेश कर चुका है। कानपुर देहात से होते हुए पहुंचा शिवराजपुर के सदुआपुर गाँव गया है। और अब जल्द ही कानपुर नगर में प्रवेश कर सकता है । प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं हजारों की तादात में है टिड्डियों का दल। जो अब धीरे-धीरे उन्नाव की ओर भी बढ़ रहा है रविवार की शाम उन्नाव क्षेत्र के
टिड्डी दल फतेहपुर के ऊगू के आसपास देखे जाने की सूचना मिल। सफीपुर ग्रमीण क्षेत्र के गांव गहोली,जसरा,मरुफपुर ,रजजाकपुर आदि के किसानों ने बताया कि टिड्डी दल ने फसलों पर हमला बोल दिया है।क्षेत्र के किसानों में अपनी फसलों को लेकर चिंता है।,फतेहपुर, चौरासी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में टिड्डियों का अटैक हुआ है।जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप सम्भावित है, इनके दिखते ही कण्ट्रोल हेतु धुआँ करें, ड्रम बजायें, जाल बिछायें तथा रासायनिक नियन्त्रण हेतु क्लोरपाइरीफॉस कीट नाशक का स्प्रे करें और किसान भाई सजग रहे।