जब शासन – प्रशासन में बैठे लोग ही जातीय आधारित कार्य करने लगेंगे तो देश में इंसाफ की उम्मीद बेमानी होगी : लक्ष्य

Listen to this article

जब शासन – प्रशासन में बैठे लोग ही जातीय आधारित कार्य करने लगेंगे तो देश में इंसाफ की उम्मीद बेमानी होगी : लक्ष्य

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
27जून को लक्ष्य की महिला टीम ने लखनऊ के गांव बरौली खलीलाबाद का दौरा किया । जैसा कि ज्ञात होगा इसी गांव में दिनांक 4 जून को तीन बहुजन युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था जिसको लेकर बहुजन समाज में बहुत आक्रोश है।
लक्ष्य कमांडरों ने बताया कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की जातीय मानसिकता झलकती है इसमें पीड़ित तीन बहुजन समाज के युवाओं को झूठे चोरी के मामले में जेल में डाल रखा है जबकि दबंग जिन्होंने कानून को अपने हाथो में लेकर अमानवीय कार्य किया वो लोग अब भी दबंगई के साथ गांव में घूम घूम कर पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं और पुलिस ने दिखावे के तौर पर दो दोषियों को ही गिरफ्तार करके जेल भेजा है।लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कहा कि पीड़ित लोग इतने गरीब है कि वो अपने लोगो की जमानत भी नहीं करा सकते है इसलिए लक्ष्य की टीम पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रही हैं ।उन्होंने कहा कि इन तीनों पीडितों के लिए संगठन ने वकील किया है ताकि इन गरीब पीड़ितों को भी न्याय मिल सके।
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर पुलिस के अधिकारी इस मामले में अपना जातीय रवैया नहीं बदलते है तो संगठन को मजबूरन उनके खिलाफ संवैधानिक कदम उठाने होंगे।
उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होकर इस तरह के अपमानो का पुरजोर विरोध करना चाहिए ।लक्ष्य की इस टीम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, चेतना राव, रश्मि गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, नीलम चौधरी व शालिनी आनंद ने हिस्सा लिया।

विज्ञापन बॉक्स