नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिक की पत्नी को कनिष्ठ लिपिक की नौकरी मिली

Listen to this article

नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिक की पत्नी को कनिष्ठ लिपिक की नौकरी मिली

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
छत्तीसगढ में नक्सली हमले में देश पर अपने प्राणों को न्योछावर कर अपने पांच साथियों के प्राण बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद शशिकांत तिवारी की पत्नी के विकासखण्ड नवाबगंज कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यभार ग्रहण करने से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल दिखा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने उनका सम्मान करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया।
मालूम हो कि छत्तीसगढ में सीआरपीएफ बटालियन 231 में तैनात हेड कान्सटेबल शशिकांत तिवारी ने 18 मार्च 2019 को नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए अपने पांच सथियों की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस दौरान सरकार ने मृतक आश्रित के तौर पर इनकी पत्नी अनीता तिवारी को विकासखण्ड कार्यालय नवाबगंज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनाती दी है।
जिसका कार्यभार उन्होने ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अनीता तिवारी ने बतया कि उनके पति ने देश सेवा की भावना से अपने आप को बलिदान कर दिया। वे भी उन्ही की तरह अपने समाज की सेवा करना चाहती है। जिसके लिए वे अपना कर्तव्य ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निभायेगी।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए पुष्प् गुच्छ भेट करते हुए कहाकि देश सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वालों का जज्बा बहुत बड़ा होता हैं। हम सब उनका सम्मान करते है। इस दौरान विकासखण्ड कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे जिन्होने उनका उत्साह वर्धन कर कार्य में सहयोग की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान श्री कमलेश तिवारी जी और पूर्व प्रधान परसंदन मदन सिंह जी प्रधान सेवरा आसिफ भाजपा नेता राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स