अब नहीं होंगी स्थगित परीक्षाएं

Listen to this article

अब नहीं होंगी स्थगित परीक्षाएं

विश्वविद्यालयों की स्थगित परीक्षा पर समिति ने लिया निर्णय

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के राज्य के सभी विश्वविद्यालयों कि परीक्षाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरस्त करनें का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किया। बताया गया है कि कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है।
अब विश्वविद्यालयों की स्थगित परीक्षा नहीं होगी। यह फैसला करने के लिए सरकार द्वारा गठित की गई कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने किया है।कुलपतियों की 4 सदस्यीय समिति ने सरकार को सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति एके तनेजा की अध्यक्षता में बनाई गई थी कमेटी जिसमें अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति भी सदस्य हैं। जिन छात्रों की परीक्षाएं निरस्त की गई है उन परीक्षार्थियों को प्रमोट करने के लिए अगली बैठक में होगा निर्णय होगा। मुख्यमंत्री की शिक्षा विभाग के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने एक बयान में बताया कि
एक जुलाई को केंद्र की गाइडलाइन आएगी
गाइडलाइन के आधार पर
विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर
2 जुलाई को फैसला होगा।