लखनऊ लेसा की कारस्तानी से परेशान क्षेत्रवासी- रात दो बजे से बत्ती गुल

Listen to this article

लखनऊ लेसा की कारस्तानी से परेशान क्षेत्रवासी- रात दो बजे से बत्ती गुल

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश सरकार शहर हो चाहे देहात सब जगह भरपूर बिजली सप्लाई देने का दावा तो कर रही है लेकिन बिजली विभाग के भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी कर्मचारी सरकार के 24 घटें बिजली सप्लाई व्यवस्था के दावों पर पलीता लगा रहे हैं यही हाल लखनऊ में रविवार की शाम लेसा का रहा।जानकीपुरम के कई इलाकों में आधी रात से बत्ती गुल है।न्यू कैंपस पॉवर हॉउस से अटैच क्षेत्रों में रात दो बजे से बत्ती नहीं पहुंच रही है। लगभग साढ़े आठ घटें बाद भी ठप सप्लाई सुबह तक नहीं चालू हो सकी थी। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया की बिजली सप्लाई व्यवस्था में ग्रहण लगाने का काम कटिया कनेक्शन
कर रहा है। कटिया कनेक्शन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही और क्षेत्रवासी ओवरलोडिंग का शिकार हो रहे हैं इसके बावजूद जिम्मेदारों की सुस्ती बरक़रार है।ओवरलोडिंग की कई संभावित इकाईयां मनमाने ढंग से प्रभावी हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रात दो बजे से क्षेत्र में बत्ती गुल है और सब परेशान हैं ।साढ़े आठ घटें हो गए हैं इसके बावजूद भी बिजली चालू नही हो सकी।

विज्ञापन बॉक्स