सीएम योगी बुंदेलख़ंड से कल करेंगे बेहद महात्वाकांक्षी हर घर, नल का जल योजना का शुभांरभ

Listen to this article

सीएम योगी बुंदेलख़ंड से कल करेंगे बेहद महात्वाकांक्षी हर घर, नल का जल योजना का शुभांरभ

जल जीवन मिशन की बड़ी पेयजल योजना का शुभारंभ करने खुद बुंदेलखंड जाएंगे सीएम योगी कोरोना काल में भी नहीं रुका था बुंदेलखंड में विकास का पहिया

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी ने उठाया हर घर तक नल से जल पहुंचाने का बीड़ा।बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की कल से शुरूआत हो जाएगी।
पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरूआत होगी, महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक पहुंचेगा नल का जल और
कुल 10 हजार 131 करोड़ की है लागत की परियोजना के बाद
पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश दिया कि – नहीं रहे बुंदेलखंड का कोई घर प्यासा, हर घर पहुंचाएं जल ।यहाँ सर्फेस वाटर और अंडरग्राउंट वाटर के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया पेयजल जाएगा। पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्याचल में अगले 2 साल के भीतर हर घर तक पीने का पानी पहुँचेगा।

विज्ञापन बॉक्स