रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया

Listen to this article

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया

मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के दर्शन किये,अस्पताल का किया निरीक्षण, सन्तों से भेंट की

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में CM मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया….

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ

रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया मुख्यमंत्री जब अपने आवास से चले
तो उन्हें सड़क मार्ग से गोंडा जाना पड़ा।बलरामपुर में भारी बारिश के कारण नहीं उनका हेलीकॉप्टर
नहीं उड़ सका। तब उन्होंने सड़क मार्ग से गोंडा जाने का फैसला किया।तुलसीपुर देवीपाटन शक्तिपीठ से लगभग 70 किलोमीटर दूर है गोंडा। मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से जाने के कारण अधिकारियों में हड़कंप बना रहा।मंदिर से निकलने से पहले सी एम ने की की मां पाटेश्वरी की पूजा और गौ सेवा।इसके बाद अयोध्या पहुँचे मुख्यमंत्री योगी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सालय के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोविड-19 बचाव से संबंधित हर व्यवस्थाएं मुकम्मल रखने के आदेश किए और चेतावनी भी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी फौरी तौर पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिर मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद विधायकों के साथ बैठकर विचार विमर्श किया।करीब घंटे भर सर्किट हॉउस में सभी विधायकों और सांसद सहित अधिकारियों के साथ कि बैठक। बैठक के बाद मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि पहुंचे जहां उन्होंने मणिराम दास छावनी के महंत व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की।
हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया और राम लला का दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में बने नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया।

अयोध्या

अयोध्या पहुँचे मुख्यमंत्री योगी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण।

करीब घंटे भर सर्किट हॉउस में सभी विधायकों और सांसद सहित अधिकारियों के साथ कि बैठक।

मणिराम दास छावनी के महंत व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से किया मुलाकात।

हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन पूजन।

राम लला का दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में बने नक्षत्र वाटिका में किया पौधारोपण।

विज्ञापन बॉक्स