नमस्ते बहन जी पहचाना…’, बातचीत कर महिला को किया सम्मोहित और आभूषण लूटकर ले गए ठग

Listen to this article

नमस्ते बहन जी पहचाना…’, बातचीत कर महिला को किया सम्मोहित और आभूषण लूटकर ले गए ठग

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ मुख्य बाजार में दो अपराधी किस्म के लोगोँ ने एक महिला से नमस्ते बहन जी पहचाना…” कुछ चिर-परिचित अंदाज में शहर की उस महिला से बातचीत शुरू कर, उसके सोने के आभूषण ठग ले गए। जब तक महिला को कुछ समझ आता आरोपी फरार हो चुके थे।
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में शनिवार को दो ठगों ने एक महिला को बातों में उलझाकर सम्मोहित कर उससे सोने के आभूषण ठग लिए। महिला ने घटना के बारे में  पुलिस को सूचना दी। थाना शहर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार स्थित साड़ी संसार शोरूम के मालिक ओमप्रकाश गर्ग की पत्नी ऊषा गर्ग शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर का सामान लेने गुप्ता होटल चौक स्थित आर्य प्रोविजन स्टोर पर गई थी।  सामान की लिस्ट देने बाद महिला अपने घर वापस लौटने लगी। मन्नू पान भंडार वाली गली में पहुंचने पर, उसके पास दो युवक आए और उनसे परिचित होने के अंदाज में नमस्ते की। बातों-बातों में युवकों ने ऊषा गर्ग को सम्मोहित कर लिया व उनके गले की सोने की चेन, लॉकेट व सोने की चूड़ी लेकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। महिला ने घर पहुंचकर परिजन को आपबीती सुनाई। थाना शहर पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स