सरकार का बड़ा ऐलान, 20 टॉपर्स के घर तक बनेगी पक्की सड़क, मिलेगा एक लाख नकद इनाम

Listen to this article

सरकार का बड़ा ऐलान, 20 टॉपर्स के घर तक बनेगी पक्की सड़क, मिलेगा एक लाख नकद इनाम

टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क बनाने के साथ ही उस सड़क का नाम भी मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर रखा जाएगा

       

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी 20-20 छात्र छात्राओं को बड़ी और अविस्मरणीय सौगात देने का ऐलान किया है ।उन्होंने कहा है कि यूपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में टॉप करने वाले बीस-बीस छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी. इसके साथ ही सड़क का नाम भी मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर रखा जाएगा. इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये नकद और लैपटॉप भी दिया जाएगा।डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।
उन्होंने कहा है कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे की परीक्षाओं में भी उनकी सफलता की ये निरंतरता इसी तरह से बनी रहे. डिप्टी सीएम ने इस मौके पर यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के टॉपर्स के घरों तक भी पक्की सड़क बनाने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम की इस घोषणा से निश्चित तौर पर टॉपर्स का मनोबल बढ़ेगा और समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स