माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा2020 का परीक्षा पर घोषित रिया जैन ने किया टाप

Listen to this article

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा2020 का परीक्षा पर घोषित रिया जैन ने किया टाप

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ

यूपी बोर्ड रिजल्ट आज बड़े इंतजार के बाद निकल ही गया, सब संपूर्ण उत्तीर्ण प्रतिशत83.31रहा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे ने बताया-एचएनएन हाईस्कूल परीक्षा में कुल239802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 2586 339 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 74 . 63 रहा।
रिया जैन टॉपर श्री राम एस एम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की टॉपर96.67 %अंक अर्जित किये।
इंटरमीडिएट में भी बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा रहा ,इस बार भी बाजी बालिकाओं नहीं मारी।
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 13.01 प्रतिशत अधिक रहा।
तीसरा स्थान योगेश प्रताप सिंह,95.33 प्रतिशत अंक,सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान पर अभिमन्यु वर्मा 95.83% ,श्री साई इंटरकॉलेज,बाराबंकी
अनुराग मालिक,बागपत से 97% अंक प्राप्त किया
दूसरा स्थान प्रांजल सिंह ,96% प्रयागराज से
तीसरा स्थान उत्कर्ष शुक्ला 94.80% औरैया से प्राप्त किया।

विज्ञापन बॉक्स