ईद उल जुहा व श्रावण मास की कावंड़ यात्रा के मद्देनजर कोतवाली सफीपुर मे की गई शान्ति सुरक्षा कमेटी की बैठक एसडीएम व सीओ ने दिये दिशा निर्देश

Listen to this article

ईद उल जुहा व श्रावण मास की कावंड़ यात्रा के मद्देनजर कोतवाली सफीपुर मे की गई शान्ति सुरक्षा कमेटी की बैठक एसडीएम व सीओ ने दिये दिशा निर्देश

कोविड 19 के तहत अनलाक डाउन 5 के अन्तर्गत श्रावण मास मे नही निकलेगी कावंड़ यात्रा

कोविड 19 के कारण पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी कावंड़ यात्रा

मन्दिर व मस्जिद मे पांच से अधिक लोग नही प्रवेश करेंगे

ईद उल जुहा (बकराईद)का त्योहार भी घरो मे मनाने के दिये गए पीश कमेटी मे निर्देश

     

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 

उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा ने कोतवाली परिसर मे शान्ति सुरक्षा कमेटी की सयुक्त बैठक करके मन्दिरो व मस्जिदो के पुजारियो व मौल्वियो की एक बैठक की जिसमे शास्नादशो के बारे मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । मुख्यत कावंड़ यात्रा न निकलने और ईद उल जुहा बकरीद का त्योहार घरो मे मनाये जाने के आदेश दिये गये । साथ ही मंदिर व मस्जिदो मे पांच से अधिक व्यक्ति न एकत्र होने के भी निर्देश दिये गए । सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई ।
उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शासनादेश को पढ़्कर सुनाया और अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये । उन्होने कहा श्रावण मास मे निकलने वाली कावंड़ यात्रा कोविड 19 के कारण पूर्णतया प्रतिबंधित है नही निकाली जायेगी । इसी प्रकार 1 जुलाई को ईद उल जुहा बकराईद को भी घरो मे ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा । मन्दिर और मस्जिदो मे पांच से अधिक व्यक्ति नही जा सकेगे । साथ ही मास्क लगाया जाय और दो गज का डिस्टरेंस अवश्य रखा जाए । इस बारे मे लापरवाही उचित नही सभी को सावधान रहना है और इससे सभी को सावधान रखना भी है ।
पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा ने भी कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव करने के लिये मास्क लगाने और दो गज का डिस्टरेंस रखने की अपील करते हुये कहा कि बाजारो मे देखने को मिल रहा है कि लोग निश्चिंत जैसे हो गये है कोई भी सावधानी नही बरत रहे है । उन्होने कहा कि खुद के साथ और अपने घर परिवार के साथ साथ समाज व देश के साथ खिलवाड़ न करे जीवन रक्षा को महत्व दे और यदि आवश्यक न हो तो घर से न निकले और अगर निकल्ना ही है तो पूरी चौकसी और सावधानी के साथ निकले मास्क अवश्य लगाये तथा दो गज की दूरी डिस्टरेंस अवश्य रखे । उन्होने कहा की लाक डाउन हटा है अभी करोना नही हटा है जरा सी असावधानी जीवन को खतरे मे डाल सकती है ऐसी स्थिति मे सभी लोग जागरुक रहे और कोरोना से बचाव करते रहे ।
उन्होने कहा कि शास्नादशो के अनुसार कावंड़ यात्रा नही निकाली जायेगी और बकराईद का त्योहार भी आपसी भाई चारे के साथ घरो मे ही मनाये । मन्दिरो मस्जिदो मे पांच लोगो से अधिक लोग नही रहेंगे वो भी मास्क व डिस्टरेंस के साथ दर्शन या इबादत कर्र्ंगे ।
इस अवसर पर पृभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह सेंगर समेत देवकी नंदन सैनी शुशील कुमार तिवारी हस्नैन वकाई समेत तमाम पुजारी व मौलवी सहित रजोल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।