लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर चल रहा है पार्टियों का प्रदर्शन जारी

Listen to this article

 

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर चल रहा है पार्टियों का प्रदर्शन जारी

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की जा रही है जिससे डीजल के दाम बढ़ कर पे ट्रोल के दामों से अधिक हो गए ।लगातार सरकार द्वारा की जा रही मूल्य बृद्धि को लेकर बिभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा आंदोलन एवं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया है।
आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के लोगो ने पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर प्रदर्शन किया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के सामने ट्रैक्टर ले कर प्रदर्शन करने पंहुँचे थे।यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुची भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पंहुँचे तो उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दियाऔर कई को पुलिस थानें खींच ले गई।घटना पर समाजवादी पार्टी नें ट्वीट कर कहा कि जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत्य है। सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा संघर्ष।
उधर आज लगातार 21वें दिन भी पेट्रोल डीजल पर मूल्यवृद्धि होना जारी रही और दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ. पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपये और पेट्रोल 9.12 रुपये महंगा हो चुका है।

विज्ञापन बॉक्स