विभिन्न रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की गयी प्रदान

Listen to this article

विभिन्न रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की गयी प्रदान

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

 लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में कानपुर नगर में लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग सम्पार संख्या-42 स्पेशल पर गंगा घाट पर 02 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनरीक्षित स्वीकृत लागत रू0 44 करोड़ 31 लाख 3 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
जनपद गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी के अन्तर्गत चैरी चैरा-गौरी बाजार स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या-145 ई पर रेल उपरिगामी सेतु की पुनरीक्षित आंकलित लागत रू0 32 करोड़ 02 लाख 19 हजार की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा जनपद झांसी-कानपुर-लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग के सीपरी अधोगामी सेतु के ऊपर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनः पुनरीक्षित आंकलित लागत रू0 132 करोड़ 40 लाख 83 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिये गये हैं तथा जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि शासनादेश में उल्लिखित सभी नियमों व शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

विज्ञापन बॉक्स