समाजसेवी भाजपा नेता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर कोरोना योद्धा के रूप में डाक्टरो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया

Listen to this article

 

समाजसेवी भाजपा नेता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर कोरोना योद्धा के रूप में डाक्टरो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया

रिपोर्ट-धर्मेद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हुए देश व्यापी लाकडाऊन के तीसरे चरण में समाजसेवी भाजपा नेता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर कोरोना योद्धा के रूप में डाक्टरो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया व सेनेटाईजर एंव मास्क देकर उनके द्वारा 24 घंटे दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं चिकित्सा अधीक्षक को जरूतमंद मरीजों के लिए सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई‌ गयी।

शुक्तवार को समाजसेवी सौरभ बाजपेई उर्फ राजा बेटा /मंत्री भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर 24 घंटे जनता के हित में सेवाएं प्रदान कर रहे डाक्टरों में चिकित्सा अधीक्षक डा.ललित कुमार,डा.दिनेश कुमार,डा.लव कुश शुक्ला,डा.प्रतिभा सिंह,डा.आनन्द वर्मा, डा.ओम नारायण स्टाफ नर्सों में किरन चौधरी,वर्षा कुशवाहा, स्वास्थ्य कर्मियों में सचिन सिंह,अमित,रवीन्द्र सिंह,सुनील समेत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना योद्धाओं के रूप में माल्यार्पण के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया‌। और सुरक्षा को ध्यान में रखते हिए सभी को मास्क व सैनेटाईजर वितरित किया। इसके अलावा समाजसेवी भाजपा नेता ने मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों के लिए सुरक्षा किट चिकित्सा अधीक्षक को उपलब्ध कराई।
भाजपा नेता ने कहां कि कोरोना से जंग में तमाम कोरोना वारियर्स की तरह डाक्टर भी अपने घर परिवार से दूर रहकर देश व आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर सजग होकर उनके जांच एंव उपचार में रात दिन लगे हुए हैं इसलिए धन्यवाद के पात्र है। ऐंसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ऐसे कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करें।
वही चिकित्सा अधीक्षक डा.ललित कुमार वर्मा ने सर्व प्रथम भाजपा नेता सौरभ बाजपेई द्वारा सम्पूर्ण स्टाफ का सम्मान किये जाने पर हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होने कोरोना से बचाव सुरक्षा को लेकर सर्तक रहने की अपील की।। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिहं ठाकुर,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुस्तमुद्दीन उर्फ पप्पू ,सौरभ तिवारी, श्याम जी,शर्मा जी समेत कई लोग मौजूद रहें।

विज्ञापन बॉक्स