शारदा नहर में एक विवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप

Listen to this article

शारदा नहर में एक विवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप

रिपोर्ट-धर्मेद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव

कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के बम्हना गांव के निकट शारदा नहर मे एक महिला का शव बरामद किया गया । सूचना पर पहुंची फतेपुर चौरासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतिका शालू पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी मतलब पुर थाना एफ 84 की है । मृतका के पिता ने बेटी के साथ मारपीट और दहेज की मांग पूरी ना होने पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है ।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्हना गांव के पास नहर की पुलिया के निकट शुक्रवार को सुबह खेत पर जा रहे ग्रामीणों ने नहर में एक महिला की लाश को बहती देखा इसकी चर्चा जंगल जैसि आग फ़ैल गई और लोगो द्वारा इसकी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फतेहपुर 84 पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त की तो पता चला कि मृतिका शालू पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतिका के पिता ने बेटी के साथ मारपीट और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुये मारपीट कर हत्या कर शव नहर मे फेक देने का गम्भीर आरोप लगया है मृतिका के पिता के अनुसार कल रात में पति ने मृतका के साथ मारपीट भी की थी जिस पर दो थानों की पुलिस ने मामले को शांत करवाया था। मृतक महिला शालू पुत्री बालेंद्र सिंह निवासी निबहरी थाना सोहरामऊ का विवाह 10 फरवरी 2019 को नरेंद्र सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह निवासी मतलबपुर उर्फ सुक्खा खेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी के साथ में हुआ था ।मृतक महिला की इसी फरवरी माह में ऑपरेशन से बच्ची पैदा हुई थी जिसकी मृत्यु हो गई थी नरेंद्र नशेबाज किस्म का व्यक्ति है जिसने अपनी 6 बीघा जमीन बेंचकर नशेबाजी में ही उड़ा दी जिससे आजिज होकर उसकी मां भी घर छोड़कर अपनी बेटियो के यहां रहती है । पिता ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को नहर मे फेक देने का आरोप लगाया है ।