लाइफकेयर अस्पताल का डॉक्टर भेजा गया जेल

Listen to this article

लाइफकेयर अस्पताल का डॉक्टर भेजा गया जेल

रिपोर्ट-धर्मेद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 
नगर में उन्नाव हरदोई रोड पर स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर को जान से मारने के प्रयास व धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया गया। बीते दिनों थाना फतेहपुर चौरासी के महमद पुर गांव में एक किशोरी मोनी पुत्री बिसराम का बिना बताए 31 मार्च को आपरेशन किया था। इलाज के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई और कानपुर के एक निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद पिता बेटी को तबियत में कोई सुधार और पैसा ना होने के करण वापस घर आ गया था।जिसके बाद विश्राम पुत्र गोलकुल ने लाइफ केयर अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित के घर पहुंच कर किशोरी को सफीपुर समुदाययिक स्वस्थ केंद्र भेजा था। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद पिता की तहरीर पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। जांच में दोषी मिलने के बाद शुक्रवार को सफीपुर पुलिस ने डॉक्टर इरशाद अहमद पुत्र ऐनुल हक निवासी कुद्दूस खेडा कोतवाली सदर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स