अपर सचिव गृह नें आज गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे।

Listen to this article

 

अपर सचिव गृह नें आज गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया जायेगा।लॉकडाउन -03 में 54000 औद्योगिक इकाइयां 631 करोड़ रुपये वेतन बांट चुकी हैं।प्रदेश में 15294 औद्योगिक इकाइयां चल रहीं हैं, सूक्ष्म श्रेणी की 64000 इकाइयां काम कर रहीं हैं।
72 इकाइयों में सैनिटाइजर ,मास्क PPE आदि का निर्माण हो रहा है।
प्रवासी कामगार पैदल न जायें।प्रदेश में 43 ट्रेन अबतक आ चुकी हैं।
51000 से ज्यादा श्रमिक प्रदेश पहुँच चुके हैं। 12 बजे से पहले 13 ट्रेनें और आयेंगी।9 मई को पहली फ़्लाइट शारजाह से लखनऊ आयेगी।सभी जनपदों में वेंटिलेटर लगाये गये।
मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।
अबतक 188 के अंतर्गत 11 हज़ार से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज,16 करोड़ से ज्यादा समन शुल्क वसूला गया हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के अनुसार अभी तक कुल मामले- 3059
कुल ठीक-1130
कुल मौतें-61
लॉक तोड़ने वालों पर यूपी पुलिस की कार्यवाही
प्रदेश भर में अब तक 848514 वाहनों का चालान, 36296 वाहन सीज
प्रदेश भर में अब तक 15 करोड़ 82 लाख 21502 रूपए समन शुल्क वसूला गया ।धारा 188 के तहत 38561 केस, ईसी एक्ट के तहत 595 मुकदमे दर्ज कीए

विज्ञापन बॉक्स