शराब पीकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

Listen to this article

 

शराब पीकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के मार्टिन का पुरवा में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस नें बताया कि दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में आरोपी दीनानाथ ने अपने दोस्त आशीष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू और गमछा बरामद कर लिया है। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना गौतम पल्ली के मार्टिन पुरवा का रहने वाला आशीष सब्जी बेचता था, और उसके घर के पास ही रहने वाला उसका दोस्त दीनानाथ यहियागंज में कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है। लॉकडाउन से पहले आशीष ने दीनानाथ को एक सोने की नथुनी 13 सौ रुपए में बेची थी। दीनानाथ को शक था कि उसके घर में बैठकर शराब पीने के दौरान आशीष ने वो नथुनी उसके घर से चुरा ली।

विज्ञापन बॉक्स